आईपीएस नीरज कुमार जादौन के तबादले के बाद सोनभद्र के एसपी रहे आईपीएस अशोक कुमार मीणा ने हरदोई पुलिस के कप्तान का कार्यभार संभाल लिया है, इससे पहले उन्होने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और मातहतों का परिचय लेते हुए पुलिसिंग को और बेहतर बना कर कानून व्यवस्था को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया।
नवांगतुक एसपी एक मीणा ने शनिवार की सुबह कार्यभार संभाला, उसके बाद पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होने परेड की सलामी ली, साथ ही वहां मौजूद पुलिस अफसरों और पुलिस जवानों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सीधा संवाद किया।एसपी मीणा ने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिसिंग को अनुशासन, पारदर्शिता और जन सहभागिता की कड़ियों में पिरो कर और बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया।