- आर्यकुल कालेज ऑफ ऐजुकेशन में आयोजित हुआ तीसरा वेबिनार

प्रो. निरांजलि ने वेबिनार में आर्यकुल के बी.एड. और बी.टी.सी. के छात्र छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के मौलिक उदेश्य को समझाना बहुत जरुरी है।क्योंकि शिक्षा पर सभी का अधिकार है शिक्षा का मतलब यह है कि हमें अपने बच्चों को इस तरह शिक्षित करना है कि वे देश के काम आये ।
प्रो. निरांजलि ने कहा कि हमें अपने छात्र- छात्राओं को तर्क तकनीकियों से अवगत करना चाहिए क्योंकि इससे सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है , इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमें बच्चों में अनुशासन बनाये रखना चाहिए ।
शिक्षा के मौलिक उद्देश्य विषय पर आयोजित हुए इस विशेष वेबिनार में कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा इस तरह के वेबिनार छात्र छात्रओं के लिए काफी लाभकारी है इस तरह के वेबिनार से छात्र-छात्रों संसर्ग मिल रहा आगे भी हमारा कॉलेज इस तरह के वेबिनार आयोजित करता रहेगा । इस वेबिनार में पूजा पाठक,प्रणव पाण्डेय,विनीता दीक्षित,डाॅ.गौरव मिश्रा,स्वाती श्रीवास्तव,अर्चना कश्यप, अर्पित नाथ, राजेश कुमार मौर्य उपस्थित रही।