एक नजर प्रमुख खबरों पर : आर्य टीवी

Lucknow
  • दिल्ली- कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना के चलते मेदांता में चौहान का निधन, मशहूर क्रिकेटर और मंत्री रहे हैं चौहान, यूपी में 2 कैबिनेट मंत्रियों का निधन, पहले कमल रानी,अब चेतन चौहान की मौत, उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, यूपी सरकार ने अपने 2 मंत्री खोए
  • लखनऊ– सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- एक दुखद सूचना प्राप्त हुई, वरिष्ठ सहयोगी चेतन जी नहीं रहे, हम सभी के लिए दुख का समय है, मशहूर क्रिकेटर रहे,अच्छे जननेता रहे, जनता के बीच जाकर जनसेवा की, उनका जाना सरकार के लिए क्षति, पिछले एक माह से इलाज चल रहा था-CM.
  • लखनऊ- लखनऊ में कराई गई जांच में 620 पॉजिटिव मिले, 3890 सैम्पल में से 620 कोरोना पॉजिटिव मिले, लखनऊ के 479 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बाराबंकी के 20 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बस्ती के 3,शाहजहांपुर के 17 मरीज पॉजिटिव, हरदोई के 47,गोरखपुर का 1 मरीज पॉजिटिव।
  • लखनऊ- 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, जोगिंदर कुमार एसएसपी गोरखपुर बने, अभिषेक सिंह एसपी बागपत बने, गणेश शाहा डीसीपी नोएडा बनाए गए, अजय सिंह एसपी मिर्जापुर बने, संकल्प शर्मा एसपी बदायूं बनाए गए, सुधीर सिंह एसएसपी आजमगढ़ बने, संजीव त्यागी एसपी प्रतापगढ़ बने, पीयूष मोर्डिया डीआईजी अलीगढ़ बने, तरुण गाबा आईजी सतर्कता अधिष्ठान, त्रिवेणी सिंह एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, डॉ धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर बने, एमसी सरोज एसपी सतर्कता लखनऊ, सुनील गुप्ता एसपी ट्रेनिंग लखनऊ बने, अशोक त्रिपाठी SP मानवाधिकार बनाए गए।
  • लखनऊ- यूपी में 7 IAS अफसरों के ट्रांसफर, पुलकित खरे डीएम पीलीभीत बने, अंकित अग्रवाल वीसी प्रयागराज प्राधिकरण, अविनाश कुमार डीएम हरदोई बनाए गए, वैभव श्रीवास्तव डीएम रायबरेली बने, शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, यशु रुस्तगी वीसी मुरादाबाद प्राधिकरण, टीके शिबू डीएम श्रावस्ती बनाए गए।
  • लखनऊ- IAS तबादलों में कई हैरानी वाले फैसले, विवादित डीएम वैभव श्रीवास्तव को इनाम, भ्रष्टाचार के आरोप,अब रायबरेली DM बने, कोरोना रोकने में नाकाम,पुलकित को इनाम, पुलकित खरे पीलीभीत के डीएम बनाए गए, फील्ड में अच्छा काम करने वाले हटाए गए, यशु रुस्तगी और शुभ्रा सक्सेना को हटाया, सत्र के पहले विधायकों का दबाव रंग लाया।
  • लखनऊ- CBI बनाम CBI वाले तरुण गाबा वापस आए, प्रतिनियुक्ति से लौट आए हैं तरुण गाबा, सीबीआई में झगड़े के वक्त नाम आया था, गाबा को महत्वपूर्ण चार्ज तब दिया गया था, यूपी लौटते ही साइड पोस्टिंग भेजे गए गाबा।
  • लखनऊ- बागपत में क्राइम रोकने में नाकाम रहे अजय, अब अजय सिंह को मिला नया इनाम, बागपत की जगह मिर्जापुर के एसपी बने, अभिषेक सिंह प्रतापगढ़ में नाकाम रहे हैं, इसके बाद भी बागपत के एसपी बने।
  • लखनऊ- जोगिंदर कुमार की फिर लॉटरी लगी, बरेली की पूरी बीजेपी ने शिकायत की थी, बीजेपी नेताओं की शिकायत पर हटे थे, अब गोरखपुर के एसएसपी बने जोगिंदर।
  • देवरिया- घाघरा नदी में कई किलोमीटर बह गई नाव, राजस्व टीम,12 से अधिक लोग सवार थे, PWD प्रांतीय खंड ने लगाई है जुगाड़ू नाव, बीच धारा में अचानक बंद हुआ नाव का इंजन, NDRF की टीम ने सभी का किया रेस्क्यू, राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जा रही थी नाव, बरहज के परसिया देवार गांव जा रही थी नाव, गांव में पहुंचे थे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री समेत जिले के आलाधिकारी गांव में थे, बरहज तहसील के परसिया देवार का मामला।
  • गोंडा- भिखारीपुर बांध में दूसरी जगह कटान, सिंचाई विभाग ने पूरी ताकत झोंकी, बंधे को बचाने में सैकड़ों लोग लगे, गांव के सारे लोग पलायन में जुटे, एनडीआरएफ ने संभाली कमान, भिखारीपुर बांध एक जगह पहले कट चुका, पहले 100 मीटर में कटा था बांध, अब दूसरी जगह कटान से दहशत, नदी की धारा बदलने से हालात बदतर, साफ होने की कगार पर 1 किलोमीटर बांध, तरबगंज के भिखारीपुर-सकरौर बांध का मामला।
  • आजमगढ़- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाशों ने स्वाट टीम पर की फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अरेस्ट, 25 हजार का इनामी विवेक सिंह अरेस्ट, पुलिस को चकमा देकर दो साथी फरार, तरवां क्षेत्र के बांसगांव में की थी हत्या, 14 अगस्त को प्रधान की हत्या की थी।
  • मुरादाबाद- प्रथमा बैंक में जांच के लिए पहुंची CBI टीम, रामगंगा विहार स्थित प्रथमा भवन में हड़कंप, CBI प्रथमा बैंक के जीएम से कर रही पूछताछ, प्रथमा भवन के मुख्य गेट को किया गया बंद, सिविल लाइन में है प्रथमा बैंक का कार्यालय।
  • सीतापुर- नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात, दबंगों ने लड़की को अगवा कर किया गैंगरेप, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीतापुर के बिसवा थाना इलाके का मामला
  • लखीमपुर- लखीमपुर में बच्ची से दरिंदगी का मामला, डीएम,एसपी ने परिजनों से की मुलाकात, डीएम,एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, ईसानगर थाना इलाके में हुई थी वारदात