- कृतिका और खंड प्रताप सिंह मिस और मिस्टर फ्रेशर, अभिनव और महक मिस्टर और मिस एलिगेंट, पायल और समीर को मिस्टर एंड मिस टैलेंट चुना गया
(www.arya-tv.com)आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज की सहगो स्थित रायबरेली शाखा में फार्मेसी के प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओं के लिए उनके सीनियर द्वारा फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। जिसको आर्य शुभ 2025 के नाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारांभ कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह और मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल शिवगढ़ राजघराने की रानी कुंवर श्रद्धा सिंह,गायत्री परिवार शांति कुंज के मुख्य ट्रस्टी उमानंद शर्मा,कालेज के प्रिंसिपल प्रो. एन.के.अग्रवाल, रायबरेली की प्रिंसिपल डॉ.स्तुति वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया।
कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनांए दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में सम्मान की भावना का विकास होता है। वहीं शिवगढ़ की रानी श्रद्धा सिंह ने कहा कि यह इंसान के जीवन का सबसे खूबसूरत समय होता है। सभी विद्यार्थी देश के लिए कल्याणकारी कार्य करें और देश का नाम रोशन करें।
महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ.एन.के.अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को परिश्रम एवं समर्पण भाव से शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। कार्यक्रम मेंकृतिका और खंड प्रताप सिंह मिस और मिस्टर फ्रेशर, अभिनव और महक मिस्टर और मिस एलिगेंट, पायल और समीर को मिस्टर एंड मिस टैलेंट चुना गया।
कार्यक्रम में प्रधान रेवा नंगू सिंह,प्रधान सूरजपुर शिवेंद्र सिंह,व्यापार मंडल के अध्यक्ष शालू गुप्ता, एसबीवीपीआईसी के प्रवक्ता बी.पी.सिंह के साथ प्रिंसिपल रायबरेली प्रो.एन.के.अग्रवाल, प्रो.बी.के.सिंह, हर्ष बहादुर सिंह, डॉ.स्तुति वर्मा, मनु त्रिपाठी, डी.पी.सिंह, समीक्षा देवी, कीर्ति सिंह,अंशिका, तकदीर, मयंक, हरिताभ, अमर सिंह, प्रदीप, स्पर्श,आलोक आदि छात्र और स्टाफ उपस्थित रहे।