सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिए क्या है कारण

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया हैl दरअसल यह मामला एक शो के लिए पैसे लिए जाने के बाद शो कैंसिल करने का हैl इतना ही नहीं उन्होंने पैसे लेने के बावजूद पैसे वापस नहीं किए हैंl अब लखनऊ की एक कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया हैl

हरियाणवी डांसर और बिग बॉस 11 से लोकप्रिय हुई सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ रही हैl उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया हैl यह वारंट लखनऊ की एक कोर्ट ने किया हैl उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने शो करने का वादा किया था और वह उन्होंने कैंसिल कर दिया था, इसके अलावा वह टिकट की राशि वापस नहीं कर रही हैंl

शांतनु त्यागी अडिशनल चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और उन्होंने 22 नवंबर तक सपना चौधरी को हाजिर करने का आदेश दिया हैl 22 तारीख को मामले की सुनवाई होगीl आशियाना पुलिस स्टेशन में 14 अक्टूबर 2018 को केस दर्ज किया थाl इस कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय को भी मामले में आरोपी बनाया गया हैl

यह भी कहा गया था कि सपना चौधरी वृत्ति उपवन में 13 अक्टूबर 2018 को परफॉर्म करेंगी और उन्होंने हर टिकट ₹300 चार्ज किए थेl यह टिकटें ऑनलाइन और ऑफलाइन बेची गई हैl यह शो 3:00 दोपहर से 10:00 रात तक होना था और इस शो की हजारों टिकटें बिकी थीl हालांकि सपना चौधरी मंच पर परफॉर्म करने नहीं पहुंचीl इसके चलते भीड़ ने स्थल पर बहुत ज्यादा हंगामा मचाया थाl

दर्शक और फैंस सपना चौधरी के डांस को देखने आए थे लेकिन सपना के परफॉर्मेंस को नहीं देख पाने के चलते वे सभी निराश हुए और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे जो कि पूरा नहीं किया जा सकाl इसके चलते सपना चौधरी के खिलाफ अब कोर्ट में मामला चल रहा है और 22 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगीl सपना चौधरी डांसर और परफॉर्मेंस हैl वह बिग बॉस 11 में भी नजर आ चुकी हैंl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।