‘जब फोल्ड हो तो बता देना, गैलेक्सी सीरीज में फोल्डेबल फोन के कई ऑप्शन:सैमसंग

# ## Technology

(www.arya-tv.com)  एपल ने 7 सितंबर को आईफोन-14 सीरीज के 4 फोन लॉन्च किए। इन फोन्स के लॉन्च होने के बाद सैमसंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इनडायरेक्टली एपल प्रोडक्ट्स पर निशाना साधा है। सैमसंग ने बिना नाम लिए कहा कि ‘ जब फोल्ड हो तो बता देना।’

सैमसंग ने 2018 में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी फोल्ड Z’ लॉन्च किया था। लेकिन एपल ने अभी तक कोई फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं किया है। इसी को लेकर सैमसंग ने बिना नाम लिए एपल को ट्रोल किया है। रोयॉल कंपनी ने चीन में दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘फ्लेक्सीपाई’ 95,400 रुपए में लॉन्च किया था।

बिना नाम लिए किया ट्रोल
एपल ने कैलिफोर्निया में रात 10.30 (IST) बजे लॉन्चिंग इवेंट में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स पेश किए। सैमसंग यूएस ने रात 11.51 बजे ट्वीट किया, ‘जब फोल्ड हो तो बता देना।’ सैमसंग ने क्लीयरली एपल का नाम नहीं लिया। लेकिन, ट्वीट के टाइमिंग से यूजर्स ने मान लिया कि एपल को ही ट्रोल किया जा रहा है। बस, फिर क्या था, कमेंट सेक्शन में एपल और सैमसंग यूजर्स के बीच डिबेट शुरू हो गई।फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं लाने के अलावा सैमसंग ने आईफोन-14 सीरीज के पर्पल कलर और स्मार्टवॉच के शेप पर भी ट्वीट किए। सैमसंग और एपल यूजर्स ने ट्वीट देखते ही सोशल मीडिया वॉर शुरू कर दी

सैमसंग ला चुका है कई फोल्डेबल स्मार्टफोन
2018 में सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी फोल्ड Z’ को US में लॉन्च किया था। इसके बाद अक्टूबर 2019 में इसे इंडिया में भी लॉन्च कर दिया। 4.6 इंच का फोल्डेबल फोन खुलने के बाद 7.4 स्क्रीन हो जाता है। इस 5जी फोन की कीमत 1,09,490 रुपए है। लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 1.41 लाख रुपए थी।

फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन में सैमसंग का दबदबा
अभी भारत में सैमसंग के फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन के 7 मॉडल मार्केट में हैं। इसमें 89,999 रुपए का ‘गैलेक्सी Z फ्लिप4 5G’ फ्लिप स्मार्टफोन सबसे लेटेस्ट है। इसके अलावा गैलेक्सी Z फ्लिप 3 (84,999 रुपए) और गैलेक्सी Z फ्लिप (59,999 रुपए) भी मार्केट में अवेलेबल हैं। 1,54,999 रुपए का ‘गैलेक्सी Z फोल्ड4 5G’ कंपनी का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है। फोल्डेबल स्मार्टफोन में गैलेक्सी Z फोल्ड3 (1,39,999 रुपए), गैलेक्सी Z फोल्ड2 (1,89,999) और गैलेक्सी Z फोल्ड भी अवेलेबल हैं।

फोल्डेबल मार्केट में इन स्मार्टफोन का भी नाम

  • ओप्पो फाइंड एन- 91,990 रुपए
  • मोटो रेजर 5G- 1,24,999 रुपए
  • शाओमी Mi मिक्स फोल्ड- 1,11,790
  • माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस डुओ- 74,990 रुपए
  • हुवेई मेट X- 1,85,290 रुपए
  • रोयॉल फ्लेक्सीपाई 2- 1,09,999 रुपए
  • TCL ट्राइफोल्ड- 87,685 रुपए
  • वीवो X फोल्ड 2022- 1,04,990 रुपए
  • ओप्पो एक्स 2021 रोलेबल फोन- 1,35,000 रुपए