रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए कल ओपेन होगी अप्लीकेशन करेक्शन विंडो, 4.85 लाख उम्मीदवारों के आवेदन हैं निरस्त

# ## Education

(www.arya-tv.com) रेलवे में एक लाख से अधिक पदों वाली ग्रुप डी भर्ती 2019 (सीईएन नं. आरआरसी-01/2019) के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए आरआरसी लेवल 1 भर्ती के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल 15 दिसंबर 2021 से ओपेन की जाएगी।

ऐसे में जिन उम्मीदवारों के आवेदन को गलत फोटो व सिग्नेचर अपलोड के चलते बोर्ड द्वारा निरस्त किया गया है उनके पास अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने का एक और मौका है। आरआरबी द्वारा इन उम्मीदवारों को ग्रुप डी (आरआरसी लेवल 1) के आवेदन में निर्धारित मानकों के अनुसार फोटो व हस्ताक्षर फिर अपलोड करने के लिए 26 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है।

4.85 लाख उम्मीदवारों के आवेदन हैं निरस्त

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में 8 दिसंबर 2021 को नोटिस जारी करते हुए आरआरसी लेवल 1 भर्ती 2019 के अंतर्गत निरस्त किए गए आवेदनों में सुधार के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो को एक बार फिर से ओपेन करने की घोषणा की थी।

बोर्ड के नोटिस के अनुसार, आरआरसी लेवल 1 (आरआरबी ग्रुप डी) भर्ती के लिए आवेदन के लिए कुल उम्मीदवारों में से 4,85,607 उम्मीदवारों के अप्लीकेशन ‘इनवैलिड’ फोटोग्राफ और/या सिग्नेचर के चलते निरस्त किया गया है।