टमाटर के अलावा और भी सब्जियों के दामों में तेजी से आया उछाल

National

(www.arya-tv.com) मानसून की दस्तक के साथ ही महंगाई की रफ्तार रॉकेट की तरह तेज हो गई है। टमाटर 200 रुपये किलो से भी ज्यादा महंगा हो गया है। इसी तरह अदरक, भिंडी और शिमला मिर्च प्याज, लहसुन और अदरक सहित तमाम हरी सब्जियां दोगुना से भी ज्यादा महंगी हो गई हैं।

इससे आम जनता की थाली से विटामिन्स से भरपूर डिशेज गायब हो गए हैं। महंगाई का आलम यह है कि 30 से 40 रुपये किलो मिलने वाली हरी सब्जियां अब 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं। ऐसे में गरीब जनता के लिए हरी सब्जियों का सेवन करना किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है।

कीमत बढ़ने की वजह से कई लोगों ने हरी सब्जियां ही खरीदना बंद कर दिया है। उसकी जगह वे आलू, सोयाबीन और चने की सब्जी खा कर अपना पेट भर रहे हैं। 320 रुपये किलो हो गई अदरक, 100 रुपये किलो हो गई धनिया,इसी तरह खीरे की कीमत में भी आग लग गई है। जो खीरा एक महीने पहले तक 20 रुपये किलो था, अब इसकी कीमत में दोगुना से भी अधिक की उछाल आई है।लोगों को एक किलो खीरा खरीदने पर 40 से 50 रुपये खर्च करने पड़े रहे हैं।

इसी तरह भिंडी 50 रुपये किलो हो गई है। खास बात यह है कि फूलगोभी तीन गुना महंगा हो गया है। 30 से 35 दिन पहले तक फूलगोभी 40 रुपये किलो था। अब उसकी कीमत 120 रुपये किलो हो गई है। इसी तरह 80 रुपये किलो नींबू, 100 रुपये किलो हरी मिर्च और 60 रुपये किलो करेला बिक रहा है। यही हाल धनिया के साथ भी है। 40 से 50 रुपये किलो  मार्केट में बिकने वाली धनिया की कीमत 100 रुपए हो गई है।