बीजेपी के साथ उसके तमाम सहयोगी दल भी चुनाव की तैयारी में जुटे: नड्डा से मिलीं अनुप्रिया

# ## UP

(www.arya-tv.com)  2024 के लिए एनडीए की बिसात बिछनी शुरू हो गई है। बीजेपी के साथ उसके तमाम सहयोगी दल भी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच, शुक्रवार देर शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपना दल(एस) प्रमुख केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल ने मुलाकात की। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार, अपना दल इस बार उत्तर प्रदेश में 2 लोकसभा सीट से ज्यादा की मांग बीजेपी से कर रही है। साथ ही 2014 में अपना दल द्वारा लड़ी गई प्रतापगढ़ सीट पर भी 2024 में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इस बारे में अपना दल प्रमुख ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में बातचीत भी की।

मौजूदा वक्त में प्रतापगढ़ लोकसभा सीट बीजेपी के पास है। 2019 में बीजेपी से संगम लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया था। वह अभी प्रतापगढ़ से सांसद हैं।

बीजेपी से ज्यादा सीटों की मांग
अपना दल प्रतापगढ़ को अपना मजबूत गढ़ मानती है। अपना दल (एस) के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार पाल प्रतापगढ़ जिले से ही हैं। इसके अलावा, अपना दल (एस) के प्रतापगढ़ जिले की विश्वनाथगंज सीट से जीत लाल पटेल मौजूदा विधायक हैं। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में अपना दल ने प्रतापगढ़ जिले की मान्धाता नगर पंचायत पर जीत दर्ज की थी। सिर्फ यही नहीं, अपना दल (एस) के प्रतापगढ़ जिले में जिला पंचायत सदस्य भी हैं। यही कारण है कि अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल चाहती हैं कि प्रतापगढ़ सीट पर 2024 में उनकी पार्टी को उतारा जाए।2014 में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हुई अपना दल (एस) को उस वक्त प्रतापगढ़ और मिर्जापुर सीट दी गई थी। जिस पर चुनाव लड़ते हुए मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल और प्रतापगढ़ से हरिवंश सिंह विजयी हुए थे, लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी ने अपना दल (एस)को मिर्जापुर के साथ प्रतापगढ़ की बजाय सोनभद्र सीट दी। इस सीट पर पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (एस) के उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की। जबकि मिर्जापुर से दोबारा अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज की। इस बार अनुप्रिया पटेल बीजेपी से ज्यादा सीटों की मांग भी कर रही हैं।