अयोध्या में हनुमान जयंती पर छाया रहा उल्लास:दिव्य रसायनों से अभिषेक

# ## UP

(www.arya-tv.com) चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को अयोध्या के जानकी महल ट्रस्ट और कालेराम मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसके अलावा हनुमानगढ़ी और नाका हनुमानगढ़ी सहित अन्य हनुमान मंदिरों में चैत्र पूर्णिमा का उत्सव भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर हनुमत कृपा प्राप्त करने के लिए मंदिरों में दर्शन-पूजन की होड़ लगी रही।कालेराम मंदिर में दक्षिणमुखी हनुमान की आरती कर जयंती मनाई गई। जानकी महल ट्रस्ट में बाल रूप हनुमान जी का पुजारी पंकज महाराज ने आरती कर अनेक प्रकर के व्यंजनों से भोग लगाया। इस अवसर पर ट्रस्टी दिलीप सुल्तानियां और प्रबंधक नरेश पोद्दार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यहां सुंदरकांड सहित अनेक ग्रंथों के सामूहिक पाठ और रामनाम संकीर्तन भी किया गया।

सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी में विराजमान संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन कर सोने चांदी के दिव्य आभूषणों से सुसज्जित किया गया। सुगन्धित पुष्प मालाओं से गर्भ गृह से पूरे मंदिर को सजाया गया और भांति -भांति के देशी घी से व्यंजनों का भोग लगाया गया( श्रृंगार आरती में सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

संगीतमय सुंदरकांड का सामूहिक पाठ के बाद सवा मन देशी घी से निर्मित लड्डुओं का भोग लगाकर जन्मोत्सव की आरती उतारी गई। अबीर गुलाल व गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पांजलि अर्पित कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पीठ के महंत रामदास ने सभी भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया ।यजमान के रूप में प्रमोद कुमार पाण्डेय अनिल कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार मिश्र, अभिलाष शुक्ला, पुजारी प्रेम कुमार शुक्ल, विनय कुमार पाण्डेय ,तिलक राज तिवारी, रोहिताश्व चन्द्र राजू ,रामप्रकाश सिंह, डा शैलेश पांडेय, संजय जायसवाल पुजारी गौरव दूबे, श्री कांत दूबे सहित पीठ की शिष्य परम्परा से जुड़े सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। मंदिर का श्रृंगार अंजनी सेन व रोहिताश्व चन्द्र राजू ने कराया।