बालाघाट जिले में युवाओं की भर्ती अभियान का एलान

## National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश सरकार नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में विभिन्न विकास कार्यों और पुलिस एवं अन्य विभागों में भर्ती अभियान शुरू करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकरी दी। बालाघाट में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने वाले मुख्यमंत्री ने जिले में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया,’ये योजनाएं विकास को गति देंगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करेंगी। नक्सल प्रभावित विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांवों में सड़क संपर्क, सिंचाई और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वन अधिकार दिए जाने चाहिए।’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों की तारीफ की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों तारीफ की। साथ ही कहा कि सरकार जिले में पुलिस और अन्य विभागों में युवाओं की भर्ती करने पर विचार कर रही है।उन्होंने कहा, ‘नक्सलवाद का मुकाबला करने वाले पुलिसकर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा।”

4,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि हाल ही में आयोजित निवेशक बैठक के दौरान 4,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इस निवेश से क्षेत्र में 10,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उद्यमियों ने बालाघाट जिले में जैव ईंधन इथेनाल और फेरो मैंगनीज इकाइयों की स्थापना में रुचि दिखाई है, जिसमें प्रचुर मात्रा में वन और खनिज हैं। उद्योगों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 158.56 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।