जयपुर जाने को निकली अंजू पहुंच गयी पाकिस्तान, पति बोला- ये धोखा है, बेटी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए भारत वापसी का दिया आश्वासन

National

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह ही भारत की अंजू ऑनलाइन हुए प्यार की वजह से मुल्क की सीमाओं को पार कर गईं हाल ही में राजस्थान के भिवाड़ी से ये मामला सामने आया था, जहां से अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तनूवा पहुंच गईं।

सोमवार सुबह जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक अंजू ने सुबह अपनी बेटी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात की है। अंजू ने इस दौरान एक-दो दिन में भारत वापसी का आश्वासन दिया है, अंजू व्हाट्सएप के जरिए ही अपने परिवार के संपर्क में है। अब जब पाकिस्तान से अंजू ने जल्द वापसी की बात कही है, तब जाकर परिवार को कुछ राहत मिली है।

अंजू के पति ने दिया ये बयान

अंजू के पति ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे जयपुर जाने की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में उसने वॉइस नोट भेजा कि वह लाहौर में है। मुझे नहीं पता कि वह कैसे पहुंची, उसे वीज़ा कैसे मिला। ये सीमा जैसा मामला नहीं है, क्योंकि मेरी वाइफ के पास सभी कागज़ हैं। मैं अपनी पत्नी का फोन नहीं देखता हूं, उसने 2-3 दिन में वापसी की बात कही है। इसलिए मैंने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। पति ने बताया कि अब बच्चे तय करेंगे कि हमें अंजू के साथ रहना है। या नहीं, क्योंकि जो हुआ है। वह चीटिंग है। मेरी सरकार से अपील है। कि अगर उसके पास सभी लीगल डॉक्यूमेंट हैं। तो उसे वापस आने दिया जाए।

अंजू मामले में अबतक क्या हुआ?

35 साल की अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने परिवार के साथ रहती थीं, वह अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थीं। अंजू की फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्ला से दोस्ती हुई और प्यार हुआ पिछले दो साल से वह पाकिस्तान का वीज़ा लेने की कोशिश में थीं। अंजू खैबर पख्तूनवा के दीर जिले में पहुंची हैं, उन्हें यहां हिरासत में लिया गया था लेकिन डॉक्यूमेंट्स सही होने की वजह से छोड़ दिया गया।

अंजू ने अपने घर में जयपुर जाने की बात कही थी, लेकिन वह पाकिस्तान पहुंच गईं पाकिस्तानी मीडिया ने अंजू और नसरुल्ला के जल्द निकाह होने की बात होगी। अंजू ने अब जल्द भारत वापसी की बात कही है, कुछ खबरों में उनकी सगाई की बात भी सामने आई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सीमा हैदर जैसा है केस

बता दें कि भारत में इस वक्त सीमा हैदर का मामला काफी सुर्खियों में है। पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से भारत आ गई थीं। सीमा को यहां गिरफ्तार कर लिया गया था, अभी वह बेल पर बाहर हैं। हालांकि, यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है, क्योंकि यूपी एटीएस लगातार सचिन और सीमा के संपर्क में है और पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर के मामले में क्योंकि जासूसी वाला एंगल आ रहा है, यही वजह है कि ये केस दिन प्रति दिन बिगड़ता जा रहा है।