‘एनिमल’ ने 10 दिन में ही सनी देओल की ‘गदर 2’ को दी धोबी-पछाड़, वर्ल्डवाइड कमाई हुई 700 करोड़ पार

# Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। एक दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म लगातार छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। अब इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘गदर 2’ को मात दे दी है।

‘एनिमल’ ने दस दिनों में ही सनी देओल की ‘गदर 2’ को पछाड़ दिया है। फिल्म ने दूसरे रविवार यानी 10 दिसंबर को देशभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं वर्ल्डवाइड भी 700 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। वहीं विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म अभी 60 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।

‘एनिमल’ की सुपर सक्सेस के साथ अब हर तरफ संदीप रेड्डी वांगा के नाम के चर्चे हो रहे हैं। उनकी अभी तक तीन फिल्में ही आई हैं, और तीनों ही ब्लॉकबस्टर रही हैं। ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ के बाद ‘एनिमल’ उनकी तीसरी ब्लॉकबस्टर है। 10वें दिन यानी रविवार, 10 दिसंबर को Animal और Sam Bahadur ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की और किस फिल्म का कैसा हाल रहा, यहां जानिए:

 हर दिन के साथ ताबड़तोड़ कमाई से हैरान करने वाली ‘एनिमल’ ने 10 दिसंबर यानी दूसरे रविवार को करीब 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। फिल्म ने अब तक 432.27 करोड़ कमा लिए हैं।

बेशक एक बड़ा वर्ग ‘एनिमल’ की खूब बुराइयां कर रहा है और लीड किरदार को लेकर बहस छिड़ी है, पर कहीं न कहीं उसका भी फायदा कमाई के रूप में फिल्म को मिल रहा है। तभी तो दूसरे हफ्ते में भी ‘एनिमल’ की ऑक्यूपेंसी मॉर्निंग शोज में 36.98 पर्सेंट से शुरू होकर शाम के शोज में 64 पर्सेंट और नाइट शोज में 43.62 पर्सेंट रही।

‘एनिमल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो ‘एनिमल’ ने 9 दिनों में 660 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, और अब 10 दिनों में यह 727 करोड़ कमा चुकी है। वहीं, ‘गदर 2’ ने 686 करोड़ का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

इस तरह ‘एनिमल’ ने सिर्फ 10 दिनों में ही ‘गदर 2’ को पछाड़ दिया है। ‘एनिमल’ में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा हैं। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है।

अब बात करते हैं विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ के कलेक्शन की। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। विक्की कौशल इसमें टाइटल रोल में हैं।

फिल्म ‘एनिमल’ के साथ ही एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और तभी से इसे तगड़ी टक्कर मिली है। इन 10 दिनों में अभी तक सिर्फ एक ही दिन ऐसा रहा है, जब ‘सैम बहादुर’ 10 करोड़ रुपये कमा पाई है, नहीं तो हर दिन इसे 6-7 करोड़ कमाने में भी स्ट्रगल करना पड़ा है।

दूसरे रविवार, यानी 10 दिसंबर को ‘सैम बहादुर’ ने 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह अभी तक ‘सैम बहादुर’ 56.55 करोड़ ही कमा पाई है। वहीं फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपये है।