गोरखपुर के कारोबारियों में GST रेड का खौफ:छापेमारी को लेकर गुस्से में व्यापारी, डर के दुकानें बंद कर भाग गए

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर में बिना रजिस्ट्रेशन कारोबार कर रहे व्यापारियों के फर्मो पर GST विभाग की छापेमारी का खौफ प्रमुख बाजारों में साफ दिख रहा है। छापेमारी को लेकर व्यापारियों में काफी गुस्सा है। गुरुवार को गोलघर, रेती, शाही मार्केट, गोरखनाथ, सहजनवां समेत प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रही हैं। सर्वाधिक मुश्किल में इलेक्ट्रानिक्स गुड्स के कारोबारी दिखे।

इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में सबसे अधिक खौफ
साहबगंज में चेंबर आफ ट्रेडर्स के पदाधिकारियों ने बंद दुकानों का शटर खुलवाने के बाद संगठन के साथ सर्वे करने की मांग की। पिछले चार दिन से चल रही GST टीम की छापेमारी में सभी सेक्टर के दुकानदारों में खौफ है।

शहर से लेकर कस्बाई इलाकों में व्यापारी दुकानों को बंद किए हुए हैं। सबसे अधिक खौफ में इलेक्ट्रानिक्स गुड्स के कारोबारी हैं। बिना कागजात के कारोबार करने का आरोप इन्हीं पर लगता है।

बंद रही यह बाजारें
इसी का नतीजा है कि रेती रोड, बलदेव प्लाजा, असुरन छाया कम्पाउंड, सिनेमा रोड स्थित शाही मार्केट में ज्यादेतर दुकानें बंद रहीं। कुछ दुकानदारों ने तो दर्जन भर मर्तबा दुकान का शटर उठाया और गिराया। शाही मार्केट, बलदेव प्लाजा से लेकर रेती रोड पर प्रतिदिन करीब 5 करोड़ रुपये के मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स गुड्स के साथ कम्प्यूटर पार्ट्स की बिक्री होती है। लेकिन गुरुवार को 20 फीसदी भी कारोबार नहीं हुआ।

चेंबर ऑफ ट्रेडर्स ने खुलवाई दुकानें
साहबगंज में तो दुकानों को बंद होता देख चेंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल महामंत्री कमलेश अग्रवाल और सरंक्षक मनीष चांद वासिया के साथ बाजार में निकले। बंद दुकानों को उन्होंने खुलवाया और भरोसा दिया कि किसी व्यापारी के साथ उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। वहीं सहजनवां में GST टीम से व्यापारियों के नोकझोंक की खबरें हैं।

क्या कहता है व्यापार मंडल?
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मदन लाल अग्रहरि कहना है, ”50 हजार से अधिक मॉल पर ई-वे बिल जारी हो रहा है। विभाग का सचल दस्ता क्या कर रहा है? अनावश्यक छापे का पूरजोर विरोध होगा। GST जमा नहीं करने वाले व्यापारियों को चिन्हित कर कार्रवाई होनी चाहिए। सभी व्यापारियों को गलत मामते हुए सर्वे ठीक नहीं है।”

चेंबर ऑफ इलेक्ट्रिकल्स के अध्यक्ष राजीव रस्तोगी ने कहा, ”आज के समय में बिना कागजात के कारोबार संभव नहीं है। हो सकता है कि व्यापारी के पास मौके पर कागजात दिखाने में दिक्कत हो। लेकिन जिस प्रकार जीएसटी की टीम दुकानों पर पहुंच रही है, उससे व्यापारियों में खौफ है। ऑनलाइन से पहले से मुश्किल में कारोबार था, रही सही कसर छापेमारी ने पूरी कर दी।”