गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत:मेरठ में गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

# ##

(www.arya-tv.com)  मेरठ में गलत इंजेक्शन लगाने से 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने इस हरकत पर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। लेकिन इसी बीच डॉक्टर, कंपाउंडर अस्पताल छोड़कर भाग गए।

परिजनों का आरोप गलत इंजेक्शन लगाया

मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की आशियाना कालोनी का है। कालोनी में फलाहे-ए-आम चैरिटेबल अस्पताल है। अस्पताल में बृहस्पतिवार रात को 6 महीने के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल कंपाउंडर ने बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिसकी वजह से बच्चा मर गया। बच्चे के मरने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ कर दी। अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया।

3 दिन से भर्ती था बच्चा

लिसाड़ी गेट अहमद नगर गली नंबर 10 के रहने वाले रहीस ने 3 दिन पहले अपने 6 माह के बेटे आहद को इस अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद डॉक्टर अंजुम ने बच्चे को निमोनिया बताया था। बच्चे का अस्पताल में इलाज शुरू हो गया।

रहीस का आरोप है कि बच्चा बृहस्पतिवार को काफी ठीक हो चुका था। डॉक्टर ने बच्चे को घर ले जाने की इजाजत भी दे दी थी। तभी कंपाउंडर ने गलती से गलत इंजेक्शन लगा दिया। इससे बच्चे की हालत बिगड़ गई जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर डाली वहीं कंपाउंडर और अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गए।