(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों बतौर निर्माता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस कंगना डायरेक्शन के बाद अब बतौर प्रोड्यूसर भी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में कंगना ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं।
ये मेरे करियर का बेस्ट फेज है
मुझे लगता है ये मेरे करियर का सबसे बेस्ट फेज है क्योंकि मुझे इतनी ज्यादा आजादी मिल रही है, खास तौर पर क्रिएटिव फील्ड में। बतौर प्रोड्यूसर, मैं बहुत ही संतुष्ट हूं। बतौर एक्टर, आप इतने सालों से सेट पर जाते हो, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर जब सेट पर जाते हो तो एक अलग ही एहसास होता है। अपना खुद का एक प्रोजेक्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं और उसमें आपको जब एक क्रिएटिव संतुष्टि मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है। पिछले 5-6 सालों से मेरी फिल्मों में काफी ज्यादा इन्वॉल्वमेंट हो गई है। हालांकि जब मैं सिर्फ एक्टिंग ही करती थी, तब मुझे बिल्कुल नहीं लगा था कि एक प्रोड्यूसर का काम इतना मुश्किल होगा।
वो चीज मुझे अपने इस डेब्यू प्रोजेक्ट में सीखने को मिली। मुझे लगता है कि प्रोड्यूसर को ज्यादा सहानुभूति की जरूरत होती है, ये मुझे अब समझ में आ रहा है। बतौर एक्टर, हम कई बार प्रोड्यूसर पर हर चीज डाल देते हैं, हमें लगता है कि प्रोड्यूसर के पास बहुत पावर है, लेकिन सच्चाई ये भी है कि उन्हें कई सारी चीजों से गुजरना पड़ता है।
‘गैंगस्टर’ में लीड हीरोइन होने के बावजूद कंपनी का ही मेकअप आर्टिस्ट दिया गया
मेरी लॉन्च फिल्म ‘गैंगस्टर’ में लीड हीरोइन होने के बावजूद मुझे मेरी कंपनी का ही मेकअप आर्टिस्ट दिया गया था, पर्सनल नहीं। जाहिर तौर पर फिल्म का बजट बहुत कम था और मुझे याद है हमारे पास बैठने के लिए सेट पर ज्यादा कुर्सियां भी नहीं हुआ करती थीं। उस वक्त से मुझे महसूस होने लगा कि यदि उस फिल्म में मेरे प्रेजेंटेशन यानी कि मेरे मेकअप, हेयर पर थोड़ा ध्यान दिया गया होता तो बात कुछ और होती।
मेरे किरदार को चार चांद लग जाते, लेकिन वो हर किसी का ड्रीम डेब्यू रहा है। अपने इस अनुभव को ध्यान में रखकर अवनीत को मैंने बेस्ट देने की कोशिश की। ये छोटी-छोटी बातें मैंने अपनी डेब्यू से सीखी हैं। जरूर, अनुराग बसु (गैंगस्टर फिल्म के डायरेक्टर) काफी अच्छे थे, लेकिन एक फीमेल एक्ट्रेस होने के नाते, हमारा अपना नजरिया होता है और इसीलिए मैंने छोटी-छोटी बातों को भी इग्नोर नहीं किया।
फिल्म का नतीजा मेरे डिसीजन पर असर डालेगा
नर्वसनेस बहुत है। हमने ये फिल्म कोविड के वक्त शूट की थी, कई सारी परेशानियों का सामना किया है। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, अपना 100 प्रतिशत दिया है, लेकिन लोगों का रिस्पॉन्स कैसा रहेगा, इसे लेकर नर्वसनेस तो है ही क्योंकि इस फिल्म का नतीजा मेरे डिसीजन पर असर जरूर डालेगा।