अन्दर ही अन्दर फैलाता जा रहा कोरोना अपनी जड़ें , 21 आए नए मामले

Health /Sanitation UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) दिन पर दिन यूपी के राज्यों के हलाम बत से बतर होते जा रहे है, अन्द ही अन्द वायरस अपनी जड़े मजबूत करता जा रहा है और हाल यह है कि प्रति दिन कोरोना के मरीज मितले जा रहे है,गुरुवार को कोरोना के 21 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि एक की मौत हो गई। ग्वालदास साहू लेन निवासी मृतक के परिवारीजनों का सैंपल शुक्रवार को लिया जाएगा। वहीं एहतियातन क्षेत्र में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। जिले में गुरुवार सुबह तक 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।

इसमें पहली 24 वर्षीय महिला बनकटी हनुमान मंदिर लक्सा, दूसरा 33 वर्षीय पुरुष मरीज मिसिर पोखरा थाना लक्सा, तीसरी 24 वर्षीय महिला हनुमानपुर थाना भेलूपुर, चौथी 25 वर्षीय महिला किरहिया खोजवा की है। यह सभी कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पांचवा 42 वर्षीय पुरुष महावीर नगर पुलिस चौकी अर्दली बाजार, छठवां 62 वर्षीय पुरुष मिसिर पोखरा रामापुरा, 25 वर्षीय सातवीं महिला मरीज महिला थाना लक्सा, आठवां 19 वर्षीय पुरुष नई बस्ती पांडेपुर, नौवां 42 वर्षीय महिला शीलनगर महमूरगंज थाना सिगरा, 10वीं 17 वर्षीय महिला मरीज लक्ष्मीकुंड लक्सा, 11वां 65 वर्षीय पुरुष ग्वाल दास साहू लेन बुलानाला थाना कोतवाली का निवासी है।

इनमें से नौवें मरीज को छोड़कर 5वें, 6वें, 7वें, 8वें, 10वें व 11वें मरीज की कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आयी है। इसके अलावा 65 वर्षीय ग्वाल दास साहू लेन निवासी पुरुष मरीज की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बीएचयू से प्राप्त शाम तक की रिपोर्ट में कुल 10 नये संक्रमित कोरोना मरीज मिले। इनमें पहला 26 वर्षीय पुरुष मां गायत्री नगर कॉलोनी-मंडुवाडीह, दूसरा 50 वर्षीय पुरुष गोविंद नगर शिवपुरवा थाना सिगरा, तीसरी 30 वर्षीय महिला शक्ति शिखा अपार्टमेंट थाना सिगरा, चौथा 29 वर्षीय पुरुष बीएचयू कैंपस के बगल थाना लंका, पांचवा 52 वर्षीय पुरुष गंगा प्रदूषण मार्ग थाना लंका, छठवां 29 वर्षीय पुरुष, सातवां 55 वर्षीय पुरुष, आठवां 26 वर्षीय महिला, नौवां 26 वर्षीय पुरुष व 10वां 19 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर का निवासी है।

इस तरह दो जुलाई को जिले में कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल हैं, जबकि 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दो जुलाई तक जिले में 546 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 317 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 208 है। गुरुवार को 314 नये सैंपल लिए गए। इस प्रकार अब तक 12583 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 11819 के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 11273 की रिपोर्ट निगेटिव व 546 पॉजिटिव मिले, जबकि 764 सैंपल का परिणाम शेष है।