ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली एनचांटे सोसाइटी के निवासियों को बरसात के दिनों में वॉटर लॉगिंग (जल भराव) की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और अब डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. पिछले 15 दिनों में 12 से अधिक लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं, जबकि कई अन्य निवासी तेज बुखार और बदन दर्द की शिकायत कर रहे हैं.
वहीं सोसाइटी निवासियों ने आरोप लगाया है कि एनबीसीसी ने अधूरे कार्यो के साथ ही प्रोजेक्ट का हैंडओवर कर दिया था. हैंडओवर के समय अधिकारियों ने स्पष्ट आश्वासन दिया था कि एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और अन्य अधूरे कार्यो को जल्द पूरा किया जाएगा. लेकिन, यह वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए. अधूरे निर्माण और खराब प्रबंधन के कारण हर बरसात में सोसाइटी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
सोसाइटी के बेसमेंट में भर जाता है पानी
निवासियों का कहना है कि गंदा पानी सोसाइटी के बेसमेंट तक भर जाता है, जिससे डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छर बड़ी संख्या में पनप रहे हैं. सोसाइटी में रहने वाले लोगों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से बुखार, सिर दर्द और बदन दर्द जैसी समस्याओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई परिवारों ने मजबूर होकर अपने परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
एओए और निवासियों की शिकायतें
सोसाइटी के एओए अध्यक्ष शैलेंद्र ने बताया कि अब तक अधूरे कार्य पूरे नहीं किए गए हैं और एसटीपी को पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं किया जा रहा. इस लापरवाही का खामियाजा सीधे तौर पर निवासियों को उठाना पड़ रहा है. वहीं, निवासी लोकनाथ ने बताया कि उनकी पत्नी को तेज बुखार हुआ, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उनमें डेंगू के लक्षण पाए.
स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल कैंप लगाने की अपील
निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. लोगों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने और एनबीसीसी को अधूरे कार्य पूरे करने का निर्देश देने की मांग की है. साथ ही, स्वास्थ्य विभाग से नियमित फॉगिंग, सफाई और मेडिकल कैंप लगाने की अपील की गई है.