धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म में रेखा संग रोमांस करना चाहते थे अमिताभ! जीनत को लगी भनक

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)सुपरहिट ‘शोल’ और ‘चुपके-चुपके’ के बाद साल 1980 में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की तीसरी बार जोड़ी बनी थी. इस बार दोनों सुपरस्टार को लेकर डायरेक्टर विजय आनंद ने फिल्म बनाई थी. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस जीनत अमान और रेखा थी. बता दें कि यह वही फिल्म थी, जिसमें अमिताभ ने प्रोड्यूसर से रेखा को फिल्म में लेने की पहल की थी, जबकि जीनत ने अपने सोर्स को इस्तेमाल कर इस फिल्म में रेखा मात देने के लिए आई थीं.जब भी 1980 के दशक की सुपरहिट फिल्मों की बातें होती हैं, तो उन फिल्मों में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘राम बलराम (Ram Balram)’ अपने आप जुबान पर आ जाया करती है. यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में एक थी. यह फिल्म कई वजहों से सुर्खियों थी. कहा जाता है कि इस फिल्म में रेखा संग स्क्रीन शेयर करने की बातें खुद अमिताभ बच्चन ने प्रोड्यूसर से थी जो जीनत अमान को अच्छी नहीं लगी थी.

आईएमबीडी की रिपोर्ट की मानें तो, ‘राम बलराम (Ram Balram)’ फिल्म में जब रेखा की एंट्री को लेकर अटकलें काफी तेज होने लगीं तो, जीनत अमान को ये बातें खलने लगी थी. वह भी फिल्म में रेखा की बराबर वाली भूमिका पाने के लिए तगड़ा जुगाड़ लगाने लगी. आखिर में उन्हें सफलता भी मिली. रिपोर्ट् में आगे बताया गया है कि अमिताभ ने रेखा को फिल्म साइन करने के लिए दबाव डाला. तब जीनत ने उस समय के सुपरस्टार देव आनंद से कहा कि वह विजय आनंद को बताएं कि वह यह फिल्म करना चाहती हैं.बता दें कि देव आनंद और विजय आनंद दोनों सगे भाई थे. वहीं साल 1971 में जीनत ने फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में पहली बार देव आनंद संग स्क्रीन शेयर कर चुकी थीं. दोनों में काफी अच्छी दोस्ती थी. ऐसे में जब जीनत को पता चला कि ‘राम बलराम’ फिल्म को डायरेक्टर विजय डायरेक्ट रह रहे हैं तो, उन्होंने सबसे पहले देव आनंद से बात की और इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस बन गईं.

‘राम बलराम’ फिल्म में रेखा को जहां अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. वहीं जीनत अमान धर्मेंद्र संग पर्दे पर रोमांस कर छा गई. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. ऐसा कहा जाता है कि जीनत अमिताभ के अपोजिट आना चाहती थी. हालांकि अमिताभ ने जब खुद आगे आकर फिल्म मेकर के सामने रेखा का नाम सुझाया तो, जीनत को पीछे हटना पड़ा था.