अमिताभ ठाकुर दोबारा हुए नजरबन्द, ट्वीट कर दी जानकारी

Lucknow UP

(www.arya-tv.com) 28 व 29 अगस्त को अयोध्या तथा गोरखपुर की यात्रा की घोषणा तथा नए राजनैतिक पार्टी बनाने के ऐलान के बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर को आज दोबारा गोमतीनगर पुलिस द्वारा सपरिवार नज़रबंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जारिए दी।

अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मेरे अयोध्या गोरखपुर यात्रा के निकट आते व नयी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करते ही फिर नज़रबंद कर दिया गया। अजीबोगरीब स्थिति ! मानो कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो! इतना डर क्यों सरकार? इससे पहले 21 अगस्त को पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को नजरबंद कर दिया था। वहीं अमिताभ की पत्नी नूतन ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण तथा असंवैधानिक बताया है।

आपको बता दें कि आपको बता दें कि अमिताभ ने एक हफ्ते पहले सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जाने वाले थे। इस बीच उन्हें एसीपी गोमतीनगर ने आकर रोक लिया। अमिताभ ठाकुर फिलहाल आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद जबरन रिटायर किया गया था। अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *