अमिताभ बच्चन ने फिर नहीं लिया बहू ऐश्वर्या का नाम तो भड़क गए फैंस, जानें ऐसा क्या लिखा

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) फिल्म रावण को रिलीज हुए 14 साल हो चुके हैं और अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में अभिषेक बच्चन की तारीफ की है और फिल्म को लेकर भी कुछ लिखा है लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए कुछ भी नहीं कहा. ऐसा पहले भी हो चुका है जब अमिताभ बच्चन ने उस फिल्म की तारीफ की जिसमें ऐश्वर्या हैं लेकिन बहू के नाम का जिक्र भी नहीं किया.

अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें अभिषेक बच्चन की खूब तारीफ की. लेकिन सवाल ये है कि बहू ऐश्वर्या की तारीफ क्यों नहीं की जबकि फिल्म में ऐश्वर्या भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं.

अमिताभ बच्चन का पोस्ट फिर हुआ वायरल

टीम अभिषेक जो कि उनका फैन पेज है उसपर फिल्म रावण का ट्रेलर शेयर किया. इस पोस्ट में बताया गया कि 14 साल पूरे हो गए इस फिल्म को और इसमें अभिषेक-ऐश्वर्या ने यादगार परफोर्मेंस दी थी. इसी पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने रिपोस्ट किया और लिखा, ‘अभिषेक की कभी ना भूलने वाली परफोर्मेंस….तुम्हारी सभी फिल्मों से बिल्कुल अलग थी…और यही सच्चे कलाकार की वैल्यू है..प्यार दे रहा हूं.’