सरोजनी नगर। भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की लखनऊ में CAA नागरिकता संशोधन कानून-2019 के समर्थन में आज आहूत हुई विशाल रैली में भा.ज.पा.मलिहाबाद के विधानसभा प्रभारी कुंवर राजेंद्र सिंह चौहान राजू सरोजनी नगर के अमांवा ग्राम सभा से एकत्रित होकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों के साथ लखनऊ में बंगला बाजार के कथा पार्क मैदान में पहुँचकर जनसभा में शामिल हुए।
जनसभा की समाप्ति के बाद भाजपा नेता राजेंद्र सिंह चौहान राजू ने लखनऊ आगमन पर गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सी.ए.ए के समर्थन में विशाल रैली में आयें हुए देवतुल्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकरियों एवं मतदाताओं के उमड़े जन सैलाब के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मूकश्मीर से धारा 370 तथा 35ए को पूर्ण रूप से समाप्त करने, तीन तलाक जैसी कुरीतियों से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाने तथा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे आमानवीय व्यवहार के शिकार हिन्दू, जैन, बौद्ध,सिख, ईसाई नागरिकों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान करके नागरिकता संशोधन कानून-2019 लाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने कर दिखाया है जिसके हम सभी भारतीय ऋणी है और समय आने पर ऋण को वापस करेंगे।