महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानें क्या है पूरा मामला

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अमेठी में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने शादी के कुछ दिन बाद ही विवाहिता पर गर्भवती होने का आरोप लगाकर गर्भपात की दवा खिला दी. गर्भपात की दवा खाने के बाद विवाहिता की हालत बिगड़ती गई और करीब एक महीने बाद विवाहिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ससुरालियों ने मृतका के परिजनों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन अब पिता ने दहेज के लिये गलत दवा खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने पति,सास ससुर और ननद के खिलाफ डीएम और एसपी से शिकायत की है.

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के खगा पाठक का पुरवा वार्ड नं 13 का है.जहाँ अमेठी कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा पासी का पुरवा गांव के रहने वाले अमर पाल सरोज ने अपनी बेटी अंजली की शादी इसी साल 26 अप्रैल को खगा पाठक का पुरवा गांव के रहने वाले सूरज पुत्र राधेश्याम के साथ की थी.शादी में अमरपाल ने सामर्थ्य के अनुसार सारा दान दहेज दिया. लेकिन ससुराली और दहेज की मांग कर रहे थे.अधिक दहेज न मिलने पर पति सूरज अंजली को मारता पीटता था.शादी के एक महीने बाद ससुराल अंजली के पेट दर्द की जांच कराने नसीराबाद गए और वहां जांच कराने के बाद कहा कि तुम तीन माह की गर्भवती हो जिसके गर्भपात के लिए दवा खिला दिया.

पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
गर्भपात की दवा खाने के बाद अंजली की हालत बिगड़ने लगी.अंजली ने परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद उसका भाई मौके पर पहुंचा और बहन को लेकर अस्पताल गया. जहां पर डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड के बाद पथरी बताया. आठ जून को अंजली की तबियत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उसकी मौत हो गई.ससुरालियों ने परिजनों की मौजूदगी में अपने गांव में मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन अब पिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए गलत दवा खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतका के पिता अमर पाल सरोज ने डीएम एसपी को शिकायती पत्र देते हुए दहेज की मांग पूरी न होने पर  बेटी की हत्या का आरोप पति सास ससुर और ननद पर लगाया. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर  गौरीगंज पुलिस और एसडीएम दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जा रहा कि तीन डॉक्टर के पैनल से वीडियो कैमरे के निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.गौरीगंज एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.