परीक्षाओं पर इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय आज लेगा महत्‍वपूर्ण निर्णय

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संगठन कालेजों के छात्र-छात्राओं के लिए कुछ ही घंटे में बड़ी खबर आने वाली है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में परीक्षा को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे। ऐसे में समिति के फैसले की तरफ हर छात्र-छात्राएं टकटकी लगाए हैं। कुछ देर में यह तय हो जाएगा कि इवि परीक्षाएं किस मोड में संपन्न कराएगा।

कुलपति ने बुलाई समिति की बैठक

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने परीक्षा समिति की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता खुद कुलपति करेंगी। बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा कि वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा आनलाइन मोड में कराई जाएगी अथवा आफलाइन मोड में। इसके बाद जल्द ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी।

पिछले साल प्रोन्नत कर दिए गए थे

कोरोना के चलते लगातार दो साल छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया था। हालांकि, इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन कोविड गाइडलाइन के अनुपालन में परीक्षा कराने की तैयारी में है। अंदरखाने की मानें तो परीक्षा को लेकर लगभग तैयारी भी की जा चुकी है। अब परीक्षा समिति में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर ही अगला कदम उठाया जाएगा।

आनलाइन परीक्षा की उठ रही मांग

परीक्षा समिति की बैठक से पहले छात्र लगातार आनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए विभिन्न छात्र संगठनों की तरफ से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। इसके पीछे छात्र अपने तर्क भी दे रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जब कक्षाओं का संचालन आनलाइन मोड में हुआ है तो परीक्षाएं भी आनलाइन मोड में ही कराई जाएं। हालांकि, अब परीक्षा समिति की बैठक के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।