(www.arya-tv.com) संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 से पहले जिला प्रशासन की ओर से परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर जहां रेलवे पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है, तो वहीं, सर के भीतर लोकल बसों से यात्रा करने वालों के लिए भी तैयारी की जा रही है. महाकुंभ 2025 से पहले राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद प्रयागराज बस स्टेशन की ओर से 120 बसों को चलाने का फैसला लिया गया है.
इन मार्गों पर होगा बसों का संचलन
महाकुंभ 2025 में शहर में यातायात के लिए ये बसें एक स्थान से दूसरे स्थान तक श्रद्धालुओं को ले जाएगी. इसी को देखते हुए सरकार की ओर से खरीदी गई 120 बसों के संचालन के लिए 24 मार्गो को निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार हैं. यहां गोविंदपुर से ट्रिपल आईटी होते हुए यूनाइटेड मेडिसिटी और दारागंज से एजी ऑफिस होते हुए करेली तक जाएंगी.
जानें बसों का रूट
1- प्रयागराज जंक्शन से शिवगढ़ वाया मलका
2- प्रयागराज जंक्शन से सेवाहित वाया शांति पुरम
3- प्रयागराज जंक्शन से पाडिला
4- प्रयागराज जंक्शन से सीआरपीएफ फफामऊ
5- कचहरी से गौहनिया
6– पीडी टंडन पार्क से सहसों वाया त्रिवेणीपुरम
7– पीडी टंडन पार्क से 40 नंबर गुमटी वाया फाफामऊ
8- प्रयागराज जंक्शन से हाथीगवां
9- कचहरी से बालापुर वाया छिवकी स्टेशन
10– लेप्रोसी बहराना होते हुए करेली वाया कोठा परचा
11- लेप्रोसी बहराना से करेली वाया कचहरी और एजी ऑफिस
12- त्रिवेणीपुरम से मंदर मोड
13– शांतिपूर्ण से रेमंड नैनी
14- मीरापुर से गोविंदपुर
15– त्रिवेणीपुरम से एयरपोर्ट
16– शांतिपूरम से प्रयागराज एयरपोर्ट
17- रामबाग रेलवे स्टेशन से मलका वाया बालसन चौराहा
18- गोविंदपुर से कालिंदीपुरम वाया ट्रिपल आईटी
19- पीडी टंडन पार्क से हाबूसा मोड
20- छिवकी से प्रयागराज एयरपोर्ट वाया प्रयागराज जंक्शन
21- गोविंदपुर से सीडीए पेंशन बाजार में
22- आईईआरटी से यूनाइटेड मेडिसिटी