(www.aryatv.com) इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील अपनी तमाम मांगों को लेकर आज लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं. वकील आज भी कोई कामकाज नहीं कर रहे हैं. वकीलों की हड़ताल के चलते हाईकोर्ट में आज दूसरे दिन भी मुकदमों की सुनवाई नहीं हो रही है. तमाम मुकदमों में तारीख लग गई है. हाईकोर्ट के साथ ही आज जिला कोर्ट के वकील भी हड़ताल पर हैं.
वकीलों की यह हड़ताल अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, अदालतों की मनमानी, मुकदमों को रिवाइज करने की पुरानी पद्धति नहीं माने जाने, मुकदमों में मनमाना फैसला सुनाए जाने, हाई कोर्ट रूल्स में बदलाव के बिना ही फाइलिंग में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में बदलाव किए जाने और एडवोकेट रोल का डाटा नहीं दिए जाने जैसे मुद्दों को लेकर है.
वकीलों ने हाईकोर्ट पर लगाए गंभीर आरोप
वकीलों का कहना है कि अदालते मनमाने तरीके से काम कर रही है. एक तरफ वकीलों की सुनवाई नहीं की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भरी अदालतों में उन्हें अपमानित करने का काम किया जा रहा है. वकीलों की यह हड़ताल इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक में लिए गए फैसले के चलते हो रही है. हाईकोर्ट बार का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी.
वकीलों के हड़ताल से किसे होगा अधिक फायदा
वकीलों की हड़ताल से वादकारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनके मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. हालांकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी का कहना है कि वादकारियों को अभी फौरी दिक्कत भले ही हो रही हो, लेकिन अगर वकीलों की मांगे पूरी हो गई तो इसका सबसे ज्यादा फायदा वादकारियों को ही होगा. उन्हें पारदर्शी तरीके से और जल्दी न्याय मिलेगा. वकीलों की हड़ताल आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.