वेंकटेश अय्यर के प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल , दर्द से कराहते रहे फिर भी नहीं छोड़ा कैच

# ## Game

(www.arya-tv.com)भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान फिल्डिंग कर रहे वेंकटश अय्यर को प्राइवेट पार्ट पर बॉल लग गई। दर्द में भी अय्यर ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल का कैच लपक लिया। इसके बाद वह दो बार लुढ़के और ग्राउंड पर ही बैठ गए। यह सब कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 हर्षल पटेल का रिएक्शन बहुत कमाल का था

श्रीलंकाई पारी के 13वें ओवर में हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। चंडीमल ने एक करारा शॉट खेला और बॉल सीधे प्वाइंट पर खड़े वेंकटेश के पास गई हाथ से लगकर बॉल सीधे उनके प्राइवेट पार्ट पर लगी। इसके बाद वो दर्द से कराहने लगे। कुछ देर के ब्रेक के बाद वह फिर खेलने के लिए तैयार हो गए। जब अय्यर ने कैच लपका तो गेंदबाज हर्षल पटेल का रिएक्शन बहुत कमाल का था। ऐसा लगा वो अय्यर का दर्द महसूस कर पा रहे हैं।

वेंकेटेश मैच में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए
वेंकेटेश मैच में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए और ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके वो सिर्फ 4 बॉल में 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो मैच में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा था।

भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 में भी हराया

भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। टीम इंडिया के सामने 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने एकतरफा अंदाज में 19 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 3 मैचों में तीन फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर (69) टॉप स्कोरर रहे। भारत की इस फॉर्मेट में ये लगातार 12वीं जीत है।

श्रीलंका ने 146/5 का स्कोर बनाया

इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 146/5 का स्कोर बनाया। एक समय टीम का स्कोर 60/5 था, जिसके बाद दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 86 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नाबाद 74 रन बनाने वाले कप्तान दासुन शनाका टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।