बेदीराम पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार से पूछा- जिसका स्टिंग ऑपरेशन सरेआम है…

# ## UP

(www.arya-tv.com) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए योगी सरकार से बड़ी मांग की है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- NEET की परीक्षा से केवल एक कैंडिडेट ही नहीं, उनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी जैसे एक परिवार के अनेक लोगों की उम्मीदें जुड़ी होती हैं। एक परिवार से औसतन 5 लोग भी जोड़े जाएं तो लगभग सवा करोड़ लोगों की आशा और विश्वास को ठेस पहुँची है। ये भाजपा की सबसे बड़ी हार है कि उन्होंने देश को निराशा के अंधेरे में ढकेल दिया है। ये सवा करोड़ लोग आगामी चुनाव में भाजपा के मुक़ाबले सवा साबित होंगे।

सपा प्रमुख ने कहा- जो पहले से परीक्षा लीक में बदनाम है और जिसका स्टिंग ऑपरेशन सरेआम है… फिर देर किस बात की?  ये सब का विकास नहीं, ठग का विकास है।