अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर लगाया आरोप, कहा- योगी ठोको राज के मुखिया, जितने मुकदमें उनपर हैं उतने और किसी मुख्यमंत्री पर नहीं

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) कानपुर मेट्रो को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम योगी ठोको राज के मुखिया हैं। जितने मुकदमें उनपर हुए हैं उतने किसी भी मुख्यमंत्री पर नहीं हुए हैं। वहीं रैलियों पर रोक के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो चुनाव आयोग कहेगा वो मानेंगे।

बीजेपी को हटाने के लिए जनता तैयार है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए जनता तैयार है। उन्नाव में इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा। कारोबारी पीयूष जैन के कॉल रिकॉर्ड की जांच हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने कारोबारी पर छापा मारा है।

कानपुर मेट्रो का काम साढ़े 4 साल पहले पूरा होना चाहिए था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर मेट्रो के उद्धघाटन पर अखिलेश यादव ने कहा कि मेट्रो का काम साढ़े 4 साल पहले ही पूरा होना चाहिए था। बीजेपी सरकार में इसे लेकर देरी हुई। वहीं कन्नौज में पीयूष जैन के घर छापेमारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी छापों को लेकर झूठ बोल रही है। सरकार बताए छापों में मिला पैसा किसका है।

उन्नाव में अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी झूठ इतना बोल रहे हैं जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। उन्नाव में कोरोना के समय में गंगा में लाशें बह रही थी, इलाहाबाद और बनारस में भी लाशें बह रही थी।