प्रयागराज के नए एसएसपी बने अजय कुमार, जानिए किस आइपीएस में होती है गिनती

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज के नए वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार को बनाया गया है। अभी तक यहां के एसएसपी सर्वश्रेष्‍ठ त्रिपाठी थे। अजय कुमार अभी तक हरदोई के एसपी थे। उनका तबादला प्रयागराज के एसएसपी के रूप में हुआ है। उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में की जाती है।

आइपीएस अजय ने कानपुर आइआइटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की

प्रयागराज के एसएसपी बनाए गए आइपीएस अजय कुमार 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। बस्ती जिले के देउआ पूरा गांव के निवासी हैं। वंश बहादुर पांडेय के पुत्र अजय कुमार ने गांव के स्कूल से की प्राथमिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद उन्‍होंने आइआइटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

खाड़ी देश में इंजीनियर थे, नौकरी छोड़ वापस आए थे

खाड़ी देश में इंजीनियर की नौकरी करने के बाद मन नहीं लगा तो अजय कुमार वापस आ गए और सिविल सर्विस की तैयारी की। पहले ही प्रयास में उन्होंने 108 रैंक हासिल किया। आइपीएस अजय कुमार को हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा पर भी पर कमांड है। उनकी गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है।