(www.Arya Tv .Com) एयरपोर्ट जाने से पहले आप यात्रा में अपने साथ ले जा रहे बैगेज को एक अच्छी तरह से जरूर खंगाल लें. आप घर से निकलने से पहले यह अच्छी तरह से सुनिश्चित कर लें कि आपके बैग में ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जो आपके लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकती है. कई बार गलती से बैग में कई ऐसी चीजें रह जाती हैं, जो एयरपोर्ट पर आपके लिए न केवल शर्मिदिगी का सबब बन जाती है, बल्कि आपको सलाखों के पीछे तक पहुंचा सकती हैं.
जी हां, लखनऊ एयरपोर्ट पर बीते दिनों एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें सुरक्षा जांच के दौरान एक युवक के बैग से ऐसी खतरनाक चीज निकल आई, जिसकी वजह से उसे सलाखों के पीछे जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. दरअसल, यह मामला लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. नौशाद अली नामक का एक यात्री ओमान एयर की फ्लाइट WY-0266 से मस्कट जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, बैगेज चेक-इन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद नौशाद प्री-इंबार्केशन सिक्योरिटी चेक के लिए आगे बढ़ गया. सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के दौरान, सीआईएसएफ के एक स्क्रीनर को नौशाद के हैंड बैग के भीतर एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. नौशाद की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली गई, जिससे सीआईएसएफ ने 8एमएम कैलिबर का एक जीवित कारतूस बरामद किया. पूछताछ के नौशाद न ही इस कारतूस के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब दे सका और न ही वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सका.
प्रारंभिक पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने बैग में मिली कारतूस के साथ आरोपी नौशाद अली को सरोजनी नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. साथ ही, एयरलाइंस ने नौशाद द्वारा चेक-इन कराए गए बैगेज को डिबोर्ड कर उसके हवाले कर दिया. यदि आप भी नौशाद की तरह किसी बड़ी मुसीबत में नहीं फंसना चाहते हैं तो एयरपोर्ट के लिए सामान पैक करने से पहले अपने बैग को बहुत अच्छी तरह से एक बार जरूर खंगाल लें.