बरेली में कई दिन से तनाव में चल रहा था एयरफोर्स का जवान, गोली मारकर दी जान

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में रविवार एयरफोर्स के एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस बीच घटना की सूचना पर इज्जतनगर पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिवार के लोगों से भी बातचीत की। मौके पर मिले सुसाइड नोट को देखकर पुलिस ने तनाव के चलते यह कदम उठाना माना। जिसमें लिखा था कि मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। वहीं जांच पड़ताल शुरू करते हुए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

उत्तराखंड का निवासी था जगदीश राम

उत्तराखंड के बागेश्वर में खकोड़ा गांव का रहने वाला जगदीश राम एयरफोर्स में सूबेदार नायक था। पुलिस ने बताया कि जगदीश राम पिछले कई दिनों से अवसाद में चल रहा था। जिसने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा था कि मैं बहुत जिंदगी जी लिया, अब आगे नहीं जीना चाहता। मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं, जिसमें कहा कि मैं परिवार से भी माफी चाहता हूं। परिवार के लोग पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैैं।