(www.arya-tv.com) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज उद्योग जगत के शीर्षस्थ लोगों और निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा उपलब्ध कराए गए कारोबारी मंचों और इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर भारतीय उद्यमों के लिए अपने वैश्विक विस्तार करने से जुड़े अवसरों पर चर्चा की।
गोयल ने मुंबई में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता की। यूएई सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली एक अग्रणी स्मार्ट लॉजिस्टिक प्रदाता डीपी वर्ल्ड ने उसके द्वारा भारतीय उद्यमियों और निर्यातकों को उपलब्ध कराए जाने वाले बाजार विस्तार के अवसर प्रस्तुत किए। कंपनी भारतीय उद्यमों के लिए एक प्रतिबद्ध बाजार इंडिया मार्ट ट्रेडर्स मार्केट स्थापित कर रही है, जो व्यापारियों और विनिर्माताओं को यूएई के स्थानीय बाजार और क्षेत्रीय बाजार के साथ कारोबार करने में सक्षम बनाएगी।
दुनिया के प्रमुख मुक्त व्यापार क्षेत्रों में से एक दुबई का जेबेल अली फ्री जोन (जफ्जा) द्वारा उपलब्ध संभावनाओं को भी भारतीय उद्योग के सामने पेश किया गया। डीपी वर्ल्ड और यूएई सरकार द्वारा तत्काल यूएई में उपलब्ध अवसरों पर श्री गोयल ने कहा, हम भारत के लिए इसे 10 अरब डॉलर के अवसर के रूप में देख रहे हैं और इससे भारत को वैश्विक मंच पर ब्रांड इंडिया को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।