आगरा में 19 नए मामले, अब मरीजों की संख्या 150 के पार ## Agra Zone UP 2020-04-162020-04-16 Dr. Ajay Shukla आगरा। यूपी के आगरा में 19 नए मामले सामने आए हैं। आगरा में अब कोरोना के 167 मामले हो चुके हैं। इसी के साथ यूपी में 735 केस हो चुके हैंं। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आगरा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है।