(www.Arya Tv .Com) आगरा. ताजनगरी आगरा के लोग अब जल्द ही मेट्रो का सफर कर सकेंगे. आगरा में मेट्रो के एलिवेटेड स्टेशन के साथ ही अंडरग्राउंड स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं. अब इन स्टेशनों पर सिर्फ फिनिशिंग का काम चल रहा है. हालांकि, इससे पहले ही मेट्रो ट्रैक का काम पूरा हो चुका है और मेट्रो का ट्रायल किया जा रहा है.
लोगों को आने-जाने की परेशानी को खत्म करने के लिए आगरा में मेट्रो की शुरुआत की जा रही है, जिसका पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. अभी तक टीडीआई मॉल से लेकर आगरा फोर्ट स्टेशन तक का काम लगभग पूरा है. अब स्टेशन के साथ ही ट्रैक पर सिर्फ फिनिशिंग का काम किया जा रहा है. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके के स्टेशन बनाए गए हैं. हालांकि आगरा की पच्चीकारी, जो पूरी दुनिया में फेमस है उसको भी आगरा की मेट्रो स्टेशन पर उकेरा गया है. इतना ही नहीं, आगरा के इतिहास के बारे में भी मेट्रो के दीवारों पर लिखा गया है.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा लगातार मेट्रो का ट्रायल आगरा में किया जा रहा है. संभावना है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आगरा में मेट्रो दौड़ना शुरू कर देगी. बताया जा रहा है कि आगरा मेट्रो का का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है. जानकारी यह भी है कि आगरा मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो सकता है. ऐसे में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आगरा मेट्रो की सौगात शहरवासियों को मिल सकती है.