आगरा में दिल दहला देने वाला हादसा: फेमस डॉक्टर का फिसला पैर, ट्रेन के नीचे आने से हुई मौत

# ## UP

(www.arya-tv.com) आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के विख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वे बेटी को राजा की मंडी स्टेशन पर छोड़ने आए थे. बेटी को बैठाकर वे ट्रेन से उतर ही रहे थे कि ट्रेन चल पड़ी. उनके पैर लड़खड़ा गए और वे उसके नीचे आ गए. आगरा के गैलाना रोड पर रहने वाले लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव की दूसरे नंबर की बेटी केजीएमयू लखनऊ से एमबीबीएस कर रही हैं.

5 नवंबर की सुबह बेटी को महाकौशल एक्सप्रेस में बैठाने के लिए डॉ. गालव राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंचे. राजा की मंडी स्टेशन के पीछे वाले प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आनी थी. महाकौशल एक्सप्रेस राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंची. उन्होंने बेटी को एसी कोच में बिठाया. ट्रेन का दो मिनट का ठहराव था, इसी दौरान ट्रेन चलने लगी. इस बीच डॉ. गालव गेट पर आ गए. वे ट्रेन से नीचे भी उतरे लेकिन उनका पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया और ट्रेन चलने लगी.

इस तरह हुआ हादसा
इस दौरान स्टेशन पर खड़े लोगों ने शोच मचाया लेकिन तब तक ट्रेन चल चुकी थी. ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बेटी को हादसे की खबर तक लगी जब महाकौशल एक्सप्रेस राजा की मंडी स्टेशन से निकल चुकी थी. वे आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतर गईं. कुछ ही देर में परिजन राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंच गए. डॉ. लाखन सिंह गालव असोपा हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल में कार्यरत थे. वे व्यावहारिक थे और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में उनका अच्छा नाम था.

चिकत्सा जगत में छाई शोक की लहर
डॉक्टर लाखन की दर्दनाक मौत के बाद यहां के चिकित्सा जगह में शोक की लहर है.  न्यूरो के प्रसिद्ध डॉक्टर नरेश शर्मा का कहना है कि डॉक्टर लाखन काफी नामी गिरामी डॉक्टर थे. वह मरीज को अपने परिवार के सदस्य की तरह देखते थे. डॉक्टर लाखन का इस तरह से हम सब के बीच से चले जाना, चिकित्सा जगत की बहुत बड़ी क्षति है.