70 की स्पीड में थी बस और ड्राइवर को आ गई नींद, 29 लोगों की मौत

# ## National UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस आगरा के झरना नाले में जा गिरी। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम पहुंची है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

बताया जा रहा है कि बस करीब 70 की स्पीड में थी तभी ड्राइवर को नींद आ गई और बस नाले में जा गिरी।

यह बस अवध डिपो की बताई जा रही है। यूपी रोडवेज ने घटना के बाद मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

सोमवार सुबह 4.30 बजे एत्तमादपुर इलाके में झरना नाले में यह बस अनियंत्रित होकर गिर गई थी। देखते ही देखते बस पानी में डूब गई।