(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में खुर्जा तहसील के पलरा झाल गंग नहर जल निगम के पानी ट्रीटमेंट प्लान्ट से आगरा और मथुरा को प्रतिदिन 150 क्यूसेक पीने का पानी देने का फैसला किया गया है. यह पानी पहले भी दिया जाता रहा है. जल निगम के अधिकारियों की मानें तो 140 क्यूसेक पानी आगरा को जाता है और 10 क्यूसेक पानी मथुरा को जाता है. लेकिन पिछले तीन दिन से पलरा झाल से पानी की सप्लाई नही होने के चलते आगरा और मथुरा में पानी की किल्लत से लोगों का जीना बेहाल हो गया था.
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील के पलरा झाल से आगरा और मथुरा को डेढ़ सौ क्यूसेक पानी इस गंग नहर से दिया जाता है, जिसको आगरा में फिल्टर करके इस पानी को पीने योग्य बनाकर आगरा और मथुरा में लोगो को सप्लाई किया जाता है. लेकिन अब पिछले तीन से चार दिन से आगरा को पानी सप्लाई नहीं होने से आगरा में पानी के लिए हाहाकार मचा है. दरअसल, इस गंग नहर में पानी को रोकने के लिये लगभग 100 साल से अधिक पुराना एक गेट था. जोकि अचानक टूट गया था, जिसके चलते आगरा को पानी की सप्लाई बंद हो गई थी.
पानी की सप्लाई को शुचारु रूप से करने के लिए बुलंदशहर जिला प्रशासन के लोग दिन-रात पिछले 3 दिन से काम कर रहे हैं, जिससे पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सके, तस्वीरें बयां कर रही हैं की कितनी तेजी से यहां काम चल रहा है. जिससे आगरा के लोगों को पीने के लिए पानी जल्द मिल सके. खुर्जा के एसडीएम में मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्यों का पूरा जायजा लिया और उन्होंने बताया की आगरा को पूरी सप्लाई दे दी जाएगी.
वहीं बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि खुर्जा तहसील क्षेत्र की परला झाल नहर से आगरा-मथुरा के लिए 150 क्यूसेक पानी की सप्लाई की जाती है. पिछले तीन दिनों से रेगुलेटर टूटने के कारण नही की सप्लाई बाधित हुई थी. लेकिन अब उसे ठीक करा दिया गया है. अब आगरा-मथुरा को 150 क्यूसेक पानी की सप्लाई शुचारु रूप से चालू हो चुकी है अब 100 प्रतिशत सप्लाई दी जा रही है.