जनपद में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ में धर दबोचा। लखनऊ-अयोध्या हाईवे स्थित दुल्हीपुर साइफन के पास हुई इस मुठभेड़ में अफजल पुत्र इस्लाम निवासी सलारपुर, देवा के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश सिंह ने बताया कि अभियुक्त अफजल पर अलग-अलग थानों में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट सहित आधा दर्जन गंभीर मामले शामिल हैं। वह लंबे समय से वांछित चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान अफजल ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। मौके से एक पिस्तौल, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।
इस कार्रवाई में स्वॉट, सर्विलांस टीम और थाना सतरिख पुलिस की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी के अन्य आपराधिक नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।