मंत्री की नाराजगी के बाद अफसरों को जारी किया फरमान, कमिश्नर और डीएम को दिया ये आदेश

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) मंत्री के बाद जनप्रतिनिधियों को उनके मामलों की ही जानकारी नहीं दी जा रही है। शासन ने इस मामले में कमिश्नर और डीएम को निर्देश दिए है। आदेश में कहा गया है कि सांसद और विधायक जो भी शिकायतें भेजते हैं, उन मामलों में की गई कार्रवाई की सूचना उनको भी दी जाए।

पिछले दिनों प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा के समक्ष विधायकों ने इसकी शिकायत की थी। कहा था कि उनके नाम से सड़कों का शिलान्यास तक हो जाता है और उन्हें जानकारी तक नहीं होती है। इस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई थी।

शासन ने निर्देश दिया है कि जो भी शिकायतें सांसद और विधायकों के स्तर से आती हैं, उनके निस्तारण की जानकारी उनको दी जाए। इसके बाद उसकी निस्तारण आख्या वेबसाइट पर अपलोड की जाए।

हम लोगों ने प्रभारी मंत्री से शिकायत की थी। डीएम के निर्देश के बाद सुधार हुआ है। जानकारी दी जा रही है। उम्मीद है और सुधार होगा। – बहोरन लाल मौर्य, विधायक भोजीपुरा

अधिकारी सूचना दे रहे हैं। अब ऐसी कोई समस्या नहीं हैं। उनसे जुड़ी शिकायतों के निस्तारण की आख्या भेजी जा रही है। – डॉ. अरुण कुमार, विधायक शहर