(www.arya-tv.com) आप सभी को पता है कि किक्रेट में तो हार जीत लगा ही रहता है लेकिन भारत के मुख्य कोच ने राहुल द्रविड़ से कहा है कि टीम में कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को अपने आक्रामक या सकारात्मक रवैये में बदलाव करने के लिए नहीं कहेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि एक समय आएगा जब कोचिंग स्टाफ पंत के साथ समय पर बातचीत करेगा कि क्यों वे विशेष शाट खेल रहे हैं। रिषभ पंत काफी समय से फार्म में नहीं हैं और वे रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रिषभ पंत ने एक लापरवाह शाट खेला और वे दूसरी पारी में तीन गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। आफ स्टंप के बाहर बीट करने के बाद कगिसो रबादा ने पंत को एक डिलीवरी के मारने के लिए अंदर फेंका और गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल से लग गई और उनके हाथ में चोट लगी। अगली ही गेंद पर पंत ने रबादा की एक शार्ट गेंद को मारने का प्रयास किया, लेकिन वे आउट हो गए।
वह वास्तव में सकारात्मक खिलाड़ी हैं, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो मैच बदल सकते हैं। इसलिए हम स्वाभाविक रूप से उनसे इसे दूर नहीं करेंगे और उसे कुछ अलग बनने के लिए कहेंगे। हालांकि, उनको ये सोचना है कि कब किस तरह का रवैया अपनाने की जरूरत है और कब पारी बिल्ड करने की जरूरत है।