‘अंधाधुन’ के बाद एक बार फिर ग्रे शेड किरदार में नजर आएंगी तब्बू’कुत्ते’ में बनीं हैं करप्ट पुलिस कॉन्स्टेबल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)सशक्त एक्टर तब्बू की झोली में नए साल में भी सशक्त रोल हैं। पिछले साल अक्टूबर से वो बैक टू बैक विशाल भारद्वाज और उनके बेटे आसमान भारद्वाज की दो अलग फिल्मों की शूट में बिजी रहीं हैं। विशाल की ‘खूफिया’ में वो गुप्तचर विभाग की अफसर बनी हैं, जबकि आसमान भारद्वाज की ‘कुत्ते’ में पुलिस कांस्टेबल के किरदार में नजर आएंगी। उन दोनों की शूट के साथ उन्होंने बीच बीच में अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 2’ में भी काम किया। माना जा रहा है कि जैसा रोल विद्या बालन का पहली वाली ‘भूल भुलैया’ में था, वैसा मिलता जुलता कैरेक्टर ‘भूल भुलैया-2’ में तब्बू का होगा। इस पर हालांकि ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना बाकी है। इस बीच दैनिक भास्कर के पास फिल्म ‘कुत्ते’ से जुड़ी अहम जानकारी और इससे जुड़े कलाकारों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी हैं।

 तब्बू के किरदार का नाम ‘पम्मी’ 
सूत्रों ने बताया, “फिल्म ‘कुत्ते’ में तब्बू के किरदार का नाम ‘पम्मी’ है। वह करप्ट पुलिस कॉन्स्टेबल है। तब्बू के अलावा अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान भी फिल्म में हैं। तब्बू की तरह अर्जुन कपूर भी पुलिस कॉन्स्टेबल के रोल में हैं। अर्जुन कपूर ने इससे पहले पिछले साल ‘संदीप और पिंकी फरार’ में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल का रोल प्ले किया था। वहां उनका रोल ग्रे शेड से पॉजिटिव किरदार में टर्न अप होता है। मगर यहां ‘कुत्ते’ में उनका किरदार भी पूरी फिल्म में निगेटिव शेड में होगा। दिलचस्प बात यह है कि यहां आसमान भारद्वाज ने तब्बू और अर्जुन कपूर दोनों की ही कहानियों में कोई प्यार मुहब्बत वाला सब प्लॉट नहीं रखा है।

“कोविड केसेस के चलते इन दिनों शूट रूकी है
आसमान भारद्वाज के करीबी आगे बताते हैं, “यहां मेकर्स ने दरअसल इंसान के भीतर हालात विशेष आने पर मन में छल-कपट, प्रपंच, लालच के भाव जगने और उभरने को एक्सप्लोर किया है। फिल्म में सारे किरदार पैसे के पीछे भागते नजर आएंगे। कोंकणा सेन शर्मा नक्सलाइट के रोल में हैं। राधिका मदान एक कॉलेज स्टूडेंट के रोल में हैं। इस फिल्म के ज्यादातर पोर्शन शूट हो चुके हैं। अब बस बमुश्किल 15 दिनों की शूट बाकी है। पूरी फिल्म मुंबई की फिल्मसिटी, मड आयलैंड और वसई में शूट की गई। कोविड केसेस के चलते इन दिनों शूट रूकी हुई है।”