आखिर आमिर खान अपने ही देश को चिढ़ाने वाले काम क्यों करते हैं?

National
  • भारत जब 15 अगस्त को आजादी का जश्न मना रहा था, तब आमिर खान तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी अमीन अर्दोआन से मुलाकात कर रहे थे।

(www.arya-tv.com)15 अगस्त 2020 को जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था, तब फिल्म स्टार आमिर खान तुर्की में राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन की पत्नी अमीन अर्दोआन से मुलाकात कर रहे थे। सब जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर तुर्की पाकिस्तान के साथ है। हालांकि भारत विरोधी मुहिम में पाकिस्तान के साथ तुर्की जैसे गिने चुने देश ही हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का मामला हो या फिर अन्य कोई मुद्दा। तुर्की हमेशा पाकिस्तान के साथ रहता है। तुर्की के इस रवैए पर भारत ने एतराज भी जताया है। यानि जो तुर्की हमारे साथ दुश्मन जैसा व्यवहार करता है उसी तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से आमिर खान मिल रहे हैं। आमिर खान यदि भारत के साधारण मुसलमान होते तो अमीन अर्दोआन कभी भी नहीं मिलती।

चूंकि आमिर खान भारत के लोकप्रिय फिल्म स्टार हैं, इसलिए अमीन ने राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया। सवाल उठता है कि आमिर की यह हैसीयत किसने बनाई? जाहिर भारत के नागरिकों ने। जब आमिर को भारतियों ने लोकप्रिय बनाया तो फिर आमिर खान भारत विरोधी देश में अतिथि क्यों बन रहे हैं? क्या एक सच्चे देशभक्त होने के नाते आमिर खान को तुर्की की आलोचना नहीं करनी चाहिए? आमिर खान की तुर्की की यात्रा इसीलिए भी महत्वपूर्ण है कि आमिर खान समय समय पर भारत में असहिष्णुता होने का आरोप लगा चुके हैं। उन्हें लगता है कि आमिर खान जैसे लोगों को भारत में डर लगता है। यह बात अलग है कि डर के बावजूद भी आमिर खान की फिल्में लगातार हिट हो रही है, वहीं लोग आमिर को मालामाल और लोकप्रिय बना रहे हैं।

इसे भारत में विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही कहा जाएगा कि देश विरोधी रुख रखने के बाद भी भारत में आमिर की लोकप्रियता बनी हुई है। 15 अगस्त को जब तुर्की में अमीन अर्दोआन से मुलाकात की तब आमिर ने अपने विचार भी व्यक्त किए होंगे। यानि पाकिस्तान के साथ खड़े देश तुर्की की धरती पर आमिर ने भारत को असहिष्णु देश बताया होगा। सवाल उठता है कि भारत को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन और आमिर में क्या फर्क है? आमिर खान माने या नहीं, लेकिन अमीन से मिलना भारत को चिढ़ाने जैसा है। अफसोसनाक बात तो यह है कि अनेक लोग आमिर की तुर्की यात्रा को भी जायज ठहरा रहे हैं।

(एस.पी.मित्तल) ( निजी विचार हैं)  M-09829071511