केडीए ने जीती 18 करोड़ की जमीन:15 साल बाद हाईकोर्ट से जीत ली 5 हजार वर्ग मीटर लैंड

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  केडीए ने 15 साल के लंबे इंतजार के बाद हाईकोर्ट से 18 करोड़ की 5 हजार वर्ग मीटर जमीन जीत ली है। ये जमीन जरौली आवासीय योजना के पास है। हाईकोर्ट से वर्ष 2007 से ही इस जमीन पर स्टे था जिसकी वजह से केडीए कोई कार्य नहीं करा पा रहा था। अब यहां आवासीय योजना की लॉन्चिंग का रास्ता साफ हो गया है।

2 माह में जीती 3 बड़ी जमीनें
जरौली योजना के पास यह जमीन 885, 886, 537 व 588 में है। इसकी रिट याचिका (64185/2007) रमेश कुमार बनाम स्टेट ऑफ यूपी दाखिल थी। इस पर निर्णय देते हुए हाईकोर्ट ने प्राधिकरण के पक्ष में निर्णय देते हुए याचिकाकर्ता की रिट खारिज कर दी। बताते चलें कि हाल के दो माह के भीतर केडीए के वकीलों ने दलीलों के आधार पर तीन बड़ी जमीनें जीती हैं।

जमीनों पर बनाई जा रही कार्ययोजना
ओएसडी एवं प्रभारी अधिकारी विधि सत शुक्ला का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा लगातार दर्ज की जा रही जीत से फर्जीवाड़ा या मुकदमों में फंसाकर भूमि हड़पने वालों का मनोबल गिरेगा। केडीए वीसी के निर्देश पर ऐसी जमीनों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।

पनकी के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पंप सील
केडीए के प्रवर्तन जोन दो की टीम ने पनकी पावर हाउस के पास मंदिर के बगल में 900 वर्ग मीटर में गड्ढा खोदकर बनाए जा रहे पेट्रोल पंप को सील कर दिया। ओएसडी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरा भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।