11 माह बाद ट्रेन यात्री ले सकेंगे लजीज व्‍यंजनों का स्‍वाद, जानें क्या है पूरा मामला

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com)ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अब लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। पैंट्री कार या साइड वेंडिंग की सुविधा भले ही न हो, लेकिन अब यात्रियों को उनकी सीट पर भोजन का पैकेट पहुंचाया जाएगा। इसके लिए करीब 11 महीने बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) में एक बार फिर ई कैटरिंग सेवा शुरू कर दी है।

प्रयागराज समेत 58 रेलवे स्टेशन पर आइआरसीटीसी की सुविधा में और विस्तार किया जाएगा। इसके लिए आइआरसीटीसी ने स्थानीय रेस्टोरेंट के साथ अनुबंध किया है कोविड-19 टू कॉल का अनुपालन करते हुए ट्रेनों में भोजन के पैकेट की डिलीवरी कर दी गई है अब तक करीब 80 आर्डर की सप्लाई भी की गई।

फिलहाल रात 10:00 बजे तक स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों तक आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवा सीमित होगी। भविष्य में 24 घंटे की सेवा की जा सकती है। अभी दो रेस्टोरेंट से अनुबंध है। अगले हफ्ते दो और रेस्टोरेंट सूची में शामिल कर लिए जाएंगे।