अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अपील:हमें अलग- थलग न करें और राजनीति को क्रिकेट से दूर रखें

Game

(www.arya-tv.com)अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के CEO हामिद शिनवारी ने दुनिया के क्रिकेट बोर्डों और इंटरनेशनल क्रिकेट काउसिंल (ICC) से अनुरोध किया है कि हमें अलग- थलग न करें और राजनीति को क्रिकेट से दूर रखते हुए हमारा साथ दें, ताकि हम अफगानिस्तान में क्रिकेट का प्रचार-प्रसार जारी रख सकें। शिनवारी का यह बयान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) के नवंबर में अफगानिस्तान से होने वाले इकलौता टेस्ट कैंसिल किए जाने की चेतावनी के बाद आया है।

तालिबान ने महिलाओं के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया
दरअसल अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद तालिबान की ओर से महिलाओं के खेलने पर लगाए प्रतिबंध जाने के बाद आया है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा था कि महिलाओं को खेल से दूर रहना चाहिए। खेल में केवल शारीरिक प्रदर्शन होता है। जिसके बाद CA की ओर से कहा गया था कि नवंबर में होने वाले एकमात्र टेस्ट नहीं खेलेगा।

हामिद शिनवारी ने कहा- सांस्कृतिक और धार्मिक वातावरण के लिए दंडित न करें
ACB के CEO हामिद शिनवारी ने कहा कि हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पूरे क्रिकेट जगत से यही गुजारिश कर रहे हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारे लिए दरवाजे ना बंद करें, बल्कि हमारे साथ चलें। हमें अलग-थलग ना कर दें और देश के सांस्कृतिक और धार्मिक वातावरण के लिए हमें दंडित ना करें। हम भी इस बात को समझते हैं कि हाल की मीडिया रिपोर्ट्स में तालिबान के हवाले से कहा गया है कि अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट का समर्थन नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में CA के पास निर्धारित टेस्ट मैच की मेजबानी करने से इनकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।

CA नहीं खेलता है तो अन्य देश के बोर्ड भी खेलने से कर सकते हैं इंकार
शिनवारी ने कहा कि हम इस बात को मानते हैं कि CA क्रिकेट को सभी के लिए एक खेल के रूप में देखता है और हम हर स्तर पर महिलाओं के लिए खेल का समर्थन करते हैं। पर देश की सांस्कृतिक और धार्मिक मामले में हमारी दखलअंदाजी नहीं है। इसके लिए हमें दंडित नहीं करना चाहिए। अगर CA ऐसा करेगा, तो अन्य देश के क्रिकेट बोर्ड भी ऐसा कर सकते हैं। ऐसा होने पर अफगानिस्तन क्रिकेट दुनिया से अलग हो जाएगा और देश में खेल खत्म हो सकता है।
शिनवारी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से भी हमने बातचीत की है।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने भी CA के समर्थन
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रुख का समर्थन किया है और अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट पर लगाई गई पाबंदी पर नाराजी जताई है। उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो कई टीमें अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से हट सकती हैं या अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर सकती हैं। पेन ने इस मसले पर ICC की नीयत पर भी सवाल खड़े किए हैं।