आगरा में निखिल पार्क रॉयल के 250 फ्लैट कुर्क:बकाया न चुकाने पर प्रशासन ने बिक्री पर लगाई रोक

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में प्रशासन ने बकाया न चुकाने पर निखिल पार्क रॉयल के 250 फ्लैट कुर्क कर लिए हैं। साथी उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यहां फ्लैट खरीदने वाले लोगों इससे पैसे फंस गए हैं। बल्केश्वर निवासी शैलेंद्र अग्रवाल पुत्र किशनलाल अग्रवाल और निर्भय नगर गैलाना रोड निवासी शैलेंद्र अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल को प्रशासन ने 1.94 करोड़ रुपए की रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी की थी। रुपयों का भुगतान न करने पर निखिल पार्क रॉयल में बन रहे 250 फ्लैट और बल्केश्वर में और गेलाना में बनी कोठी समेत संजय प्लेस में हाउससिंग सोसाइटी की कार्यालय की 4 सपंत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की। कुर्क हुए फ्लैटों की कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

रेरा के तहत की कार्रवाई
निखिल पार्क रॉयल आगरा के बमरौली क्षेत्र में निर्माणाधीन हैं। यहां इन्वेस्टर और खरीददरों ने भी फ्लैटों की बुकिंग कराई थी। खरीद-फरोख्त पर रोक लगने से उनका रुपए फंस गए हैं। 125 फुट चौडे रोड पर 8 मंजिला फ्लैट तैयार किए जा रहे थे। इसका निर्माण बमरौली मौजा के खसरा नंबर 209 और 210 पर हो रहा था। प्रशासन ने यह कार्रवाई रियल स्टेट रेगुलेशन एंड डवलपमेंट एक्ट (रेरा) के तहत की है।