IGRS निस्तारण में फेल हुई गोरखपुर पुलिस: ADG के सर्वे में सामने आया सच, पब्लिक अप्रूवल रेटिंग बढ़ी

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर जोन के 11 जिलों की पुलिस हर महीने कड़ी परीक्षा से गुजर रही है। सितंबर में गोरखपुर पुलिस IGRS निस्तारण के मामलों में फेल साबित हुई है।

पुलिस की परफार्मेंस जानने के लिए मार्च महीने में ADG अखिल कुमार ने पब्लिक अप्रूवल सिस्टम शुरू किया था। जिसमें पब्लिक के वोट यानी फीडबैक से पुलिस को 6 पिलर्स IGRS, FIR, डायरेक्ट पोल, यूपी डॉयल-112, ट्विटर पोल, पासपोर्ट और कैरेक्टर वेरिफिकेशन पर पब्लिक से फीडबैक लिए जाते हैं।

सितंबर में गोरखपुर पुलिस के लिए राहत भरा था कि इस बार पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में सुधार दिख रहा है। IGRS निस्तारण में गोरखपुर पुलिस के काम से पब्लिक असंतुष्ट नजर आई है।

4 जिलों की रेटिंग
गोरखपुर मंडल के 4 जिलों को सितंबर में इस प्रकार पब्लिक अप्रूवल रेटिंग मिली है। गोरखपुर को 55.85%, देवरिया 61.80%, कुशीनगर 73.12% और महाराजगंज को 62.80% पब्लिक अप्रूवल रेटिंग मिली है।

गोरखपुर को चार महीने में मिली रेटिंग
गोरखपुर जिले को जून में 44.87%, जुलाई 60.13%, अगस्त 55.55% और सितंबर महीने में 55.85% पब्लिक अप्रूवल रेटिंग मिली है। अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने में गोरखपुर की रेटिंग में 0.30% का इजाफा हुआ है।

घट गई वोटों की संख्या
वहीं, अगस्त महीने में गोरखपुर को कुल 7326 वोट मिले थे। जबकि सितंबर महीने में अगस्त के मुकाबले वोटों की संख्या घटकर 6775 हो गई। गोरखपुर जिले को सितंबर महीने में मिले वोट में 569 की कमी दर्ज की गई है।

IGRS निस्तारण में पीछे पुलिस
IGRS निस्तारण में इस बार अगस्त के मुकाबले और पीछे गोरखपुर पुलिस हो गई। अगर हम बात करें जून माह में 19.9%, जुलाई 57.4%, अगस्त 35.1% और सितंबर महीने में केवल 31.1% लोग संतुष्ट नजर आए हैं। जबकि 62.9% लोग IGRS निस्तारण में पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नजर आए हैं।

पुलिस के इस काम में हुआ सुधार
IGRS के अलावा सितंबर में टिवटर पोल में पुलिस को 38.6% लोगों ने अतिउत्तम बताया है, और 32.9% लोगों ने कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए खराब आप्शन पर वोट किया है। डाएरेक्ट पोल में अतिउत्तम 81.2% और 7.2% लोगों ने खराब परफॉर्मेंस बताया है। इसी तरह FIR में 19.2% अतिउत्तम और 19% लोगों ने खराब बताया है।

PRV की रिपोर्ट नंबर- 1
PRV रिसपांस में गोरखपुर पुलिस हमेशा अव्वल रहती है। इसमे भी अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने में रेटिंग और बढ़ गई है। जून में 72.3%, जुलाई 74.5%, अगस्त 73.2% और सितंबर 77.6% रेटिंग गोरखपुर पुलिस को मिली है। PRV के रिसपांस से पब्लिक संतुष्ट है।

दिख रहा सुधार
ADG अखिल कुमार ने कहा, “पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए पब्लिक अप्रूवल सिस्टम की शुरूआत की गई। इसका फायदा दिख रहा है। पहले की तुलना में पुलिस और अधिक एक्टिव हो गई है। उसकी रैंक में भी सुधार हो रहा है।”