भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय पर सोशल मीडिया की बैठक को महानगर अध्यक्ष और एमएलसी मुकेश शर्मा ने संबोधित किया। महानगर अध्यक्ष ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व अभियान 21 जून को योग दिवस, 23 जून को श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 25 जून मन की बात कार्यक्रम, 27 जून प्रधानमंत्री मोदी का लाइव कार्यक्रम इत्यादि कार्यक्रम संबंधित चर्चा हुई। इस बैठक में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। मुकेश ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम समाज के सभी वर्गों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इसलिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जन जन पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल जरूर करें।
बैठक में महानगर महामंत्री सुनील यादव सोशल मीडिया महानगर संयोजक जितेन्द्र मिश्रा , सह संयोजक प्रवेश कुमार सिंह पूर्व विधानसभा संयोजक टी आर जोशी ऋषभ बाजपेई मोहन भट्ट विजयन्तम विकास श्रीवास्तव एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।