लॉकडाउन को मजाक समझने वाले 16 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई,बरेली के एसएसपी ने लिखा पत्र

Bareilly Zone UP

पीलीभीत।(www.arya-tv.com) मुरादाबाद में तेजी से मिल रहे कोरोना पॉजीटिव केस के मद्देनजर बरेली पुलिस ने वाहन चेकिंग में और ज्यादा सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस के ही लोग लॉकडाउन का मखौल उड़ाने में पीछे नहीं हैं। चेकिंग के दौरान सोलह पुलिस कर्मचारियों को पकड़ा गया, जो अपने आवागमन संबंधित कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।

न ही उनके पास ऐसा कोई दस्तावेज मिला जिसमें आवागमन की अनुमति हो। फिलहाल बरेली के एसएसपी ने पकड़े गए पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोएडा, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, बागपत, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा पीलीभीत जिलों को पत्र भेजा है। इसी तरह दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक को भी पत्र लिखा गया है।

बरेली-रामपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चौकी प्रभारी पर विगत 18 अप्रैल को वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बागपत कोतवाली में तैनात दारोगा, रेलवे अनुभाग मुरादाबाद में तैनात हेड कांस्‍टेबल, पीवीआर मुरादाबाद में तैनात हेड कांस्‍टेबल, पीवीआर रामपुर में तैनात कांस्‍टेबल, लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाने में तैनात कांस्‍टेबल, फर्रुखाबाद जिले के संताबाद थाने में तैनात कांस्‍टेबल, मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात कांस्‍टेबल, मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात कांस्‍टेबल, नोएडा ट्रैफिक पुलिस में तैनात कांस्‍टेबल, मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात कांस्‍टेबल ।

पीलीभीत पुलिस लाइन में तैनात कांस्‍टेबल चंद्रमणि एवं राहुल राय तथा दुधवा टाइगर रिजर्व में तैनात वन रक्षक राकेश कुमार तथा ड्राइवर भरत सिंह से चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने आवागमन संबंधी कागजात दिखाने को कहा, लेकिन यह लोग कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान आवागमन करने के बारे में भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जिसके बाद एसएसपी बरेली शैलेष कुमार पांडेय ने कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र भेजा है।